Tuesday, May 14, 2024
Hometrendingसाजी पर 200 प्रतिशत इम्पोर्ट ड्यूटी से पापड़ उद्योग संकट में, मंत्री से...

साजी पर 200 प्रतिशत इम्पोर्ट ड्यूटी से पापड़ उद्योग संकट में, मंत्री से मिले व्‍यापारी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayinida.com बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया एवं बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के सचिव वीरेन्द्र किराडू ने केन्द्रीय राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल को बीकानेर के लघु एवं कुटीर उद्योग पापड़ के समक्ष आ रही साजी की समस्या निवारण के लिए चर्चा की।

अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि लघु एवं कुटीर उद्योग पापड़ से हजारों लोगों को रोजगार मुहैया होता आया है जिसमें अधिकतर महिलाएं शामिल है। एक ओर जहां सरकार महिलाओं को स्वावलम्बी बनाने के पुरजोर प्रयत्न कर रही है, वहीं सरकार द्वारा पापड़ उद्योग की मुख्य कारक साजी पर 200 प्रतिशत इम्पोर्ट ड्यूटी लगाकर इस पापड़ उद्योग के अस्तित्व पर ख़तरा पैदा कर दिया गया है।

पचीसिया ने बताया कि पूर्व में जहां साजी इन कुटीर उद्योगों को आसानी से 45 से 50 रूपये में उपलब्ध हो जाती थी, वहीं वर्तमान में सरकार द्वारा आयातित साजी पर 200 प्रतिशत इम्पोर्ट ड्यूटी लगा दिए जाने से इन कुटीर उद्योगों को साजी 150 से 180 रूपये के भाव से वो भी काफी मुश्किल से प्राप्त होती है। देश में बेरोजगारी की समस्या और अधिक बढ़ जायेगी और इन उद्योगों से रोजगार पाने वाली महिलाएं भी बेरोजगार हो जायेगी।

बीकानेर : कलक्‍टर कुमारपाल मंगलवार को पंचायत समिति में करेंगे जनसुनवाई

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular