Saturday, January 18, 2025
Hometrendingबीकानेर क्राइम न्‍यूज : कोटगेट पुलिस की लिस्ट में तीन नये हिस्ट्रीशीटर...

बीकानेर क्राइम न्‍यूज : कोटगेट पुलिस की लिस्ट में तीन नये हिस्ट्रीशीटर शामिल

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com जिला पुलिस ने बदमाशों और आदतन आपराधियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसके तहत जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा के निर्देश पर कोटगेट थाना पुलिस ने इलाके में पिछले लंबे अर्से से सक्रिय रहे तीन बदमाशों की हिस्ट्रीशीटर खोली है।

कोटगेट सीआई धरम पूनिया ने बताया कि आपराधिक वारदातों में लिप्त जिन बदमाशों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है उनमें रानी बाजार निवासी दीपक कोड़ागोगागेट नायकान मौहल्ला निवासी संजय नायक तथा कमला कॉलोनी निवासी जाकिर चूनगर शामिल हैं। इनमें संजय नायक हमलेबाजीमारपीट और छीना-झपटी की वारदातों में लिप्त रहा है, जबकि दीपक कोड़ा और जाकिर चूनगर के खिलाफ भी कई संगीन अपराध के केस दर्ज है।

आपको बता दें कि तीन नये हिस्ट्रीशीटरों घोषित किये जाने के बाद कोटगेट थाने में हिस्ट्रीशीटरों की तादाद बढकर 31 हो गई है। इनके अलावा अभी चार-पांच ऐसे बदमाशों पर निगरानी रखी जा रही हैजो लगातार आपराधिक वारदातों में लिप्‍त रहे हैं।

शाह को गृह, राज को रक्षा, निर्मला को विदेश, ऐसे हुआ मंत्रालयों को बंटवारा, देखें पूरी सूची….

ज्ञान विधि पी.जी. कॉलेज के विद्यार्थियों ने ऐसे फहराया सफलता का परचम…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular