Thursday, May 2, 2024
Hometrendingनशाखोरी का ठिकाना बने हुक्‍काबारों पर गिरेगी गाज, सख्त हुई सरकार...

नशाखोरी का ठिकाना बने हुक्‍काबारों पर गिरेगी गाज, सख्त हुई सरकार…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

मुकेश पूनिया/बीकानेर abhayindia.com नशाखोरी का ठिकाना बने हुक्‍काबारों के खिलाफ सरकार जल्द ही कानूनी शिकंजा कसेगी। सीएम अशोक गहलोत ने हुक्‍काबारों को बंद कराने के लिये सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये है।

जानकारी में रहे कि बीकानेर शहर में हुक्‍काबारों की भरमार है जहां नयी पीढी के युवा नशाखोरी की लत का शिकार हो रहे है। अवैध रूप से चलने वाले इन हुक्‍काबारों में युवाओं के लिये नशाखोरी के तमाम साधन मुहैय्या रहते है। जिला पुलिस अनेक दफा दबिश देकर शहर के पॉश इलाकों में चलने वाले हुक्काबारों का पर्दाफाश कर चुकी है। शुक्रवार को विश्व तंबाकू निषेध दिवस के मौके पर जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में सीएम गहलोत ने हुक्‍काबारों पर निशाना साधते हुए कहा कि चिकित्सा मंत्री हुक्‍काबारों का इलाज भी कर दें।

सीएम गहलोत ने हुक्‍काबारों पर प्रतिबंध लगाने के लिए जल्द से जल्द कठोर कार्यवाही के निर्देश भी दिए। इसके बाद चिकित्सा मंत्री ने कहा कि हुक्‍काबारों पर प्रतिबंध लगाने के लिए आज से ही कठोर कदम उठाए जाएंगे। हुक्‍काबारों के खिलाफ सरकार के इस रूख से शहर के हुक्‍काबार संचालकों में हड़कंप सा मचा हुआ है।

सूत्रों ने बताया है कि शहर के कई हुक्‍काबार तो नशाखोरी के साथ साथ अय्याशी के ठिकाने बने हुए हैजहां नशे में मदहोश युवक-युवतियां जिस्मानी संबंध बनाने से गुरेज नहीं करते। जानकारी में रहे कि पिछले माह सदर थाना पुलिस द्वारा रथखाना कॉलोनी के एक चर्चित हुक्‍काबार में की गई कार्यवाही के दौरान संदिग्ध हालातों में युवक-युवतियों को पकड़ा गया था। इससे पहले मरूधरा के एक हुक्‍काबार में भी पिछले साल चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महकमें की टीम ने दबिश देकर नशाखोरी के करते युवक युवतियों को दबोचा था।

बीकानेर क्राइम न्‍यूज : कोटगेट पुलिस की लिस्ट में तीन नये हिस्ट्रीशीटर शामिल

क्या नाराज हैं बेनीवाल? राजनीतिक गलियारों में सुलगना शुरू हो गया यह सवाल….

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular