बीकानेर Abhayindia.com लूनकरणसर थाना पुलिस ने बैंक का एटीएम बदलकर धोखाधड़ी करने वाले तीन आरोपियों को दबोच लिया है।
पुलिस के अनुसार प्रार्थी रामलाल पुत्र सन्तुराम जाट उम्र 47 साल निवासी मेहराणा पुलिस थाना लूनकरणसर ने रिपोर्ट दी कि एसबीआई बैंक कालू रोड एसबीआई बैंक के एटीएम से 15.9.2022 को मैं रूपये निकाल रहा था तब एक आदमी मुझे एटीएम स्क्रीन बन्द हाेने का बोलकर एटीएम मशीन में डालने का कहा तो मैंने एटीएम मशीन डाला उस लडके अपने एटीएम निकाल कर उसने अपने हाथ से दूसरा थमा दिया। मैंने पेसे गिनकर एटीएम देखा तो दूसरा वो दोनों मेरा एटीएम लेकर तुरन्त फरार हो गए। मैंने तुरन्त एसबीआई बैंक जाकर मैने मेरा खाता बन्द करवाया तब तक वो लोग मेरे खाते से 30000 रूपये निकाल चुके थे।
पुलिस ने इस मामले में आरोपी संजय सांसी पुत्र हवासिंह जाति सांसी उम्र 30 साल निवासी हिसार, महावीर पुत्र बलवीर जाति सांसी उम्र 45 साल निवासी डाटा पुलिस थाना हांसी सदर जिला हिसार हरियाणा, राकेश पुत्र धर्मवीर जाति सांसी उम्र 27 साल निवासी राजथल पुलिस थाना नारनोद जिला हिसार हरियाणा को दबोच लिया है।
इस टीम ने की कार्रवाई…
1. चंद्रजीत सिंह उनि थानाधिकारी
2. गजेन्द्र सिह हैडकानि 238
3. विरेन्द्र सिह कानि 1239
4. विकास कुमार कानि 307
5. विजयपाल कानि 341
राजस्थान : लीडरशिप फेस और टिकट के लिए भाजपा करवा रही सर्वे, नेताओं में बढ़ी हलचल…
विधायक दिव्या मदेरणा का तंज- मुट्ठी भर बाजरे के लिए दिल्ली की बादशाहत खो दी…
राजस्थान में 17 को कांग्रेस का होगा जश्न, भाजपा मनाएगी ब्लैक डे….
राजस्थान : 25 दिग्गज नेता भाजपा में शामिल होने की कतार में, मेघवाल ने बताया- कैसे होगी एंट्री…
सोलर के क्षेत्र में राजस्थान बनने जा रहा है सिरमौर, बीकानेर के पूगल में…