Thursday, December 26, 2024
Homeबीकानेरबीकानेर : टिकट के लिए कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व भी ले रहा...

बीकानेर : टिकट के लिए कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व भी ले रहा चासनी, आ रहे हैं फोन

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज) प्रदेश के विधानसभा चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस इस बार जिताऊ और टिकाऊ उम्मीदवारों की खोज के लिए नित नए प्रयोग कर रही हैं। वर्तमान में विधानसभावार सर्वे का काम भी जोर-शोर से चल रहा है। निजी एजेंसी से सर्वे के अलावा पार्टी का शीर्ष नेतृत्व भी अपने स्तर पर ऐसे उम्मीदवारों को तलाशने में जुटे हैं जो चुनाव समर जीत सके। इसके लिए वे पार्टी के पुराने कार्यकर्ताओं से फीडबैक ले रहे हैं।

इसी क्रम में पार्टी के एक आला नेता ने बीकानेर में कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं से जिले की सातों विधानसभा सीटों के लिए फोन के जरिए जानकारियां जुटाई है। कांग्रेस से लंबे समय से जुड़े सोनूराज आसुदानी ने ऐसे फोन की पुष्टि भी की है। उन्होंने बताया कि उनके पास पार्टी के एक वरिष्ठ नेता का फोन आया था, उन्होंने विधानसभा वार पार्टी के लिए उपयुक्त चेहरों के नामों पर जानकारी मांगी थी।

बता दें कि कांग्रेस इस बार अपने उम्मीदवारों की पहली सूची काफी जल्दी निकालने के मूड में है, ताकि उन्हें प्रचार के लिए पर्याप्त समय मिल जाए। पहली सूची के लिए सर्वे का दौर करीब-करीब अंतिम चरण पर है। यह काम पूरा होने के साथ ही उम्मीदवारों की पहली सूची जारी हो जाएगी।

राजस्थान का रण : तीसरे मोर्चे में अखिलेश-मायावती भी, बेनीवाल सीएम के दावेदार!

बीकानेर की राजनीति : बगावत का खतरा भांप चुकी है भाजपा-कांग्रेस

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular