Thursday, April 25, 2024
Hometrendingबीकानेर : चारों प्रहर एक्टिव रहेगा चुनावी कंट्रोल रूम, आचार संहिता उल्लंघन...

बीकानेर : चारों प्रहर एक्टिव रहेगा चुनावी कंट्रोल रूम, आचार संहिता उल्लंघन हो तो…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। लोकसभा आम चुनाव के दौरान मतदाताओं की शिकायतों के निवारण तथा उन्हें सूचनाएं उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से केन्द्रीय कंट्रोल प्रकोष्ठ स्थापित किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार पाल गौतम ने बताया कि नगर विकास न्यास के कमरा नंबर 1 में स्थापित किया गया यह कंट्रोल रूम 24 घंटे संचालित होगा।

उन्होंने बताया कि निंयत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर 0151-2220207 तथा टोल फ्री नंबर 18001806622 है। कोई भी व्यक्ति आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन या चुनाव से जुड़ी कोई भी जानकारी लेने के लिए इस कक्ष में संपर्क कर सकता है। गौतम ने बताया कि केन्द्रीय नियंत्रण कक्ष में चुनाव सबंधी जानकारी, शिकायत, संदेश सहित समस्त सूचनाएं उपलब्ध रहेगी। उन्होंने बताया कि निणंत्रण कक्ष में आने वाले प्रत्येक फोन कॉल को रजिस्टर में संधारित किया जाएगा। साथ ही फोन पर मांगी गई जानकारी पर तुरंत संज्ञान लेकर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। संदेश की प्रकृति के अनुसार जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, पुलिस अधीक्षक, उपखंड मजिस्ट्रेट व चुनाव प्रकोष्ठ के संबंधित प्रभारी अधिकारी अथवा संबंधित अधिकारी को संदेश से तत्काल अवगत करवाया जाएगा।

गौतम ने बताया कि केन्द्रीय नियंत्रण कक्ष की प्रभारी महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक शारदा चौधरी होगी तथा सहप्रभारी सामाजिक न्याय एवं अधिकारी विभाग के उपनिदेशक एल. डी. पंवार व सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता पी. एल. माथुर होंगे।

कांग्रेस प्रत्याशी मदन गोपाल मेघवाल का पुतला फूंका

बीकानेर में गणगौर की धूम, गीतों की लडिय़ों से गूंज रही गलियां…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular