Thursday, April 10, 2025
Hometrendingबीकानेर : ‘काम मांगो’ अभियान के तहत नाल में आयोजित हुआ कार्यक्रम

बीकानेर : ‘काम मांगो’ अभियान के तहत नाल में आयोजित हुआ कार्यक्रम

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के ‘काम मांगो’ अभियान की श्रृंखला में शनिवार को नाल में कार्यक्रम आयोजित हुआ। संगठन के राष्ट्रीय महासचिव राजकुमार किराडू ने बताया कि अभियान के तहत ग्रामीणों को मनरेगा में दिए गए अधिकारों के बारे मे बताया गया।

साथ ही विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले प्रवासियों से चर्चा करते हुए उन्हें मनरेगा के तहत रोजगार के लिए फाॅर्म-6 भरने का आह्वान किया गया। किराडू ने कहा कि संगठन द्वारा गांव-गांव जाकर ग्रामीणों को जागरुक किया जा रहा है। अब तक सीथल, साधासर, झाड़ेली, राजासर, नौरंगदेसर, शेरेरा और मूंडसर में ऐसे कार्यक्रम हो चुके हैं। साथ ही गांव के विकास में ग्रामीणों की भागीदारी की संभावनाएं भी देखी जा रही हैं।

बीकानेर : आजीवन कारावास की सजा का बंदी जेल से फरार

उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने ग्राम स्वराज का सपना देखा था। आज उसे साकार करने का समय है। गांव एवं ग्रामीण समृद्ध हों। मनरेगा के तहत ग्रामीणों को गांव में ही रोजगार मिले। इसके अलावा विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले श्रमिकों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में उद्योग लगाने के इच्छुक व्यवसाईयों के बीच समन्वय के प्रयास किए जाएंगे। किराडू ने मनरेगा कार्य स्थल पर आने वाली व्यवहारिक समस्याओं के बारे में जानकारी ली तथा कहा कि वाजिब समस्याओं को जिला प्रशासन के समक्ष रखा जाएगा, जिससे इनका निस्तारण हो सके। इस दौरान नवल पुरोहित, बंशीदास, भवानी सिंह और देवेन्द्र व्यास आदि मौजूद रहे।

राजस्‍थान में गर्माई सियासत, फोन कॉल के बाद अचानक दिल्‍ली रवाना हुए पायलट…

पेट्रोल-डीजल के दामों में बढोतरी के विरोध में उतरी कांग्रेस

बीकानेर में अपराधियों से आहत शराब कारोबारियों ने दी ठेके बंद रखने की चेतावनी

जासूसी मामले में विकास और चिमनलाल का नेटवर्क भेद रही खुफिया एजेंसियां

कैलाश खेऱ, अनु मलिक, शंकर महादेवन और निकिता के गाए गीत को बीकानेर के आसिफ ने संगीत से सजाया

कार्मिकों और नेताओं के बीच चल रहा एफआईआर का “खेल”, अब पार्षदपति ने कार्मिक के खिलाफ कराया केस

बीकानेर : धामू भवन मेडिकल स्टोर से पारीक रेडियो सेन्टर जेल रोड तक क्षेत्र में हटा कर्फ्यू

बीकानेर : कोरोना योद्धा सीएमएचओ डॉ. मीणा का सम्मान

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular