बीकानेर abhayindia.com लोकसभा चुनावों में बीकानेर संसदीय सीट के लिये छह मई को होने जा रहे मतदान की तैयारियों के लिये प्रशासन और पुलिस ने तमाम बंदोबस्त पुख्ता कर लिए है। भयमुक्त और निष्पक्ष मतदान के लिये निर्वाचन विभाग की टीमों के साथ पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां भी अलर्ट मोड में आ गई है। सुरक्षा बंदोबस्तों के तहत समूचे जिले में कड़ी नाकाबंदी कर दी गई है। नाकों पर पुलिस के साथ सशस्त्र बलों के जवानों की तैनाती की गई। जिलेभर में अब तीन दिन चारों प्रहर कड़ी नाकाबंदी रहेगी। इस दौरान राजमार्गो पर आने-जाने वाले वाहनों को कड़ी चैकिंग के दौर से गुजरना होगा। शराब ठेके भी शाम छह बजे बाद सीज कर दिये जायेगें। अवैध शराब और मादक पदार्थ बेचने वालों पर कड़ी निगरानी रहेगी।
इस बीच शनिवार दोपहर को यहां पॉलिंग टीमों की रवानगी का सिलसिला शुरू हो गया। फिलहाल खाजूवाला, लूणकरणसर, श्रीडूंगरगढ और श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्रों की पोलिंग टीमें रवानगी दी गई है। इसके लिये राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज व राजकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में मतदान दलों को मतदान सामग्री वितरित करने के लिए टेंट और बसों की व्यवस्था की गई थी। लोकसभा चुनाव में मतदान के दिन काम आने वाली अमिट स्याही के स्टॉक की मॉनिटरिंग की जाएगी।
सुरक्षा बंदोबश्त के तहत मतदान दिवस पर 70 उडऩदस्ता दल और 70 ही स्थैतिक निगरानी दल में नियुक्त अधिकारियों को मतदान के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गये है। निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार मतदान दल कर्मियों, पुलिस कर्मियों, अधिग्रहित वाहनों के ड्राइवरों, कंडक्टरों, क्लीनरों, वीडियोग्राफरों को डाक मत पत्रों से मतदान के लिये सुविधा केन्द्र की स्थापना की गई हैं। लोकसभा चुनाव में सेक्टर अधिकारियों के वाहनों में रिजर्व ईवीएम व वीवीपेट रखी जाएगी। वाहनों पर जीपीएस सिस्टम लगाकर ट्रेकिंग की जाएगी। जिला निर्वाचन कुमारपाल गौतम ने बताया कि सेक्टर अधिकारी के वाहनों में रिजर्व ईवीएम व वीपीपेट मशीनें रखी जाएगी। सेक्टर अधिकारियों को आंवटित वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगाए जाएंगे। ईवीएम को मतदान केंद्र ले जाते समय और वापस जमा कराते समय जीपीएस मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से वाहनों की ट्रेकिंग की जाएगी। उनके वाहनों के नम्बर राजनीतिक दलों को भी उपलब्ध करवाए जाएंगे।
बीकानेर लोकसभा सीट : अर्जुन की होगी हैट्रिक या मदन का खुलेगा खाता?, देखिये लेखा-जोखा….
बीकानेर लोकसभा सीट : मदन के समर्थन में आएंगे सीएम गहलोत, निशाने पर रहेंगे अर्जुन….!