Monday, May 6, 2024
Hometrendingएडवोकेट गोवर्धन सिंह मामले में बड़ी खबर, एक मामले में जमानत, अन्‍य...

एडवोकेट गोवर्धन सिंह मामले में बड़ी खबर, एक मामले में जमानत, अन्‍य में हो सकती है ये कार्यवाही…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com महिला आरपीएस के साथ दुर्व्यवहार करने से जुड़े चर्चित केस में एडवोकेट गोवर्धन सिंह को जमानत मिल गई है। जयपुर के जिला व सेशन न्यायालय के ADJ कोर्ट नम्बर-2 में आज मुकदमे की सुनवाई हुई। दोनों पक्षों के वकीलों की दलीलें सुनने और तमाम साक्ष्यों, परिस्थितियों को देखते हुए जज विजय प्रकाश सोनी ने 1 लाख रुपए की जमानत और 1 लाख के निजी मुचलके पर गोवर्धन सिंह को जमानत दे दी। जबकि पीपी मुराद बैग ने आरोपी पर मुकदमों की संख्या और गम्भीर अपराध बताकर जमानत खारिज करने की मांग की थी।

गोवर्धन सिंह के एडवोकेट एके जैन ने मीडिया से बातचीत में बताया कि एफआईआर में आईपीसी की धारा– 193, 353, 354, 500, 501 और 509, एससीएसटी एक्ट की धारा 3/1 और 3/2, आईटी एक्ट की धारा-67 का आरोप लगाया गया है। हमने कोर्ट को बताया गया कि गोवर्धन सिंह ने 30 मार्च 2020 को महिला पुलिस अधिकारी संध्या यादव की ओर से खुद को जानबूझकर इंटेशनली रोकने, धमकी देने और बदतमीजी करने, पुरानी रंजिश होने और भविष्य में रिपोर्ट दर्ज करवाने की चिन्ता जताते हुए रिपोर्ट दी थी। जिसे सदर थाने ने दर्ज नहीं किया। उसके 4 दिन बाद आरपीएस संध्या यादव ने उस शिकायत के काउंटर में अपने बचाव में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में एससीएसटी एक्ट और 354 का आरोप नहीं बनता है। पिछले 11 दिन से विक्टिम पुलिस कस्टडी में है। इस आधार पर कोर्ट ने जमानत मंजूर की है।

आपको बता दें कि न्‍यायालय से गिरफ्तारी पर रोक हटने के बाद जयपुर की सदर थाना पुलिस ने 27 अप्रैल 2022 को हाईकोर्ट परिसर से गोवर्धन सिंह को गिरफ्तार किया था। पूर्व एसीपी संध्या यादव ने 3 अप्रैल 2020 को गोवर्धन सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी, उस केस में यह गिरफ्तारी हुई। शिकायत के अनुसार, 30 मार्च 2020 को कोविड लॉकडाउन के दौरान खासाकोठी पुलिया के नीचे एसीपी संध्या यादव ने ड्यूटी के दौरान नाकाबंदी पर गोवर्धन सिंह और अन्य व्यक्तियों की कार रोककर पूछताछ की थी। इस दौरान गोवर्धन सिंह और अन्य लोगों ने महिला पुलिस अधिकारी से अभद्र भाषा बोली। इसके बाद सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां की गईं। केस की शुरूआती जांच एसीपी प्रमोद स्वामी ने कर जुर्म को प्रमाणित माना। इसके बाद जिन पुलिस अधिकारियों को जांच सौंपी गई सभी ने जुर्म प्रमाणित माना।

आपको यह भी बता दें कि गोवर्धन सिंह की गिरफ्तारी के बाद उनके खिलाफ अलगअलग थानों में 3 केस और दर्ज किए गए हैं। सदर थाना, वैशाली नगर थाना और विधायकपुरी थाने में ये मुकदमे दर्ज हुए हैं। किसी में पिस्तौल दिखाकर 1 करोड़ रुपए मांगने, किसी में डराने धमकाने और पैसे छीनने जैसे आरोप लगाए गए हैं। पुलिस किसी भी मामले में फिर से उन्हें गिरफ्तार कर सकती है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular