Sunday, May 5, 2024
Hometrendingमई में राजस्‍थान में रहेगी "सियासी गर्मी”, कांग्रेस करेगी चिंतन और भाजपा...

मई में राजस्‍थान में रहेगी “सियासी गर्मी”, कांग्रेस करेगी चिंतन और भाजपा करेगी मंथन…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान में मई का महीना गर्मी के लिहाज से ही नहीं, बल्कि सियासी लिहाज से भी हॉट रहने वाला है। असल में, इस महीने भाजपा और कांग्रेस इस माह अपनीअपनी पार्टी की बड़ी बैठकें करने जा रहे हैं। कांग्रेस जहां अपनी पार्टी की दशा और दिशा सुधारने के लिए उदयपुर में 13 से 15 मई के बीच चिंतन शिविर आयोजित कर रही है, तो वहीं 20-21 मई को भाजपा आगामी चुनाव की तैयारियों के साथ संगठन को मजबूत बनाने की रणनीति पर मंथन करने के लिए जयपुर में राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक करेगी। इन दोनों ही राजनीतिक आयोजनों के चलते करीब 15 दिनों तक राजस्‍थान में राजनीतिक सरगर्मियां तेज रहेंगी।

यह रहेगा बीजेपी का कार्यक्रम

10-11 मई को : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा श्रीगंगानगरहनुमानगढ़ आ रहे हैं। दस को बूथ सम्मेलन को संबोधित करेंगे। 11 मई को हनुमानगढ़ में दस जिला कार्यालयों का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे और चार जिलों में कार्यालय बनाने के लिए भूमि पूजन होगा।

20-21 मई को : भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की जयपुर में बैठक होने जा रही है। इसमें करीब 150 बड़े नेता और भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। पहले दिन राजनीति समीकरणों और संगठन को मजबूत करने पर चर्चा होगी। दूसरे दिन संगठन मंत्रियों की बैठकें चलेंगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी वर्चुअल इस बैठक से जुड़ सकते हैं।

यह रहेगा कांग्रेस का कार्यक्रम

9 मई को : दूदू में आजादी की गौरव यात्रा पहुंचेंगी, यहां बड़ी सभा होगी। इसमें मंत्री और प्रदेश कांग्रेस के मुखिया सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।

13 से 15 मई को : एआइसीसी का तीन दिवसीय चिंतन शिविर (नवसंकल्प शिविर) उदयपुर में होगा। इसमें कांग्रेस पार्टी की आगामी रणनीति बनाई जाएगी। सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी सहित देशभर के 400 से अधिक प्रमुख नेता मौजूद होंगे।

16 मई को : डूंगरपुरबांसवाड़ा जिले के तीर्थ स्थल बेणेश्वरधाम में सोनिया व राहुल गांधी सभा कर सकते हैं।

21 मई को : आजादी की गौरव यात्रा कोटपूतली पहुंचेगी। यहां बड़ी सभा होगी। इसमें राहुल गांधी आ सकते हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular