Saturday, April 27, 2024
Hometrendingबीकानेर पुलिस की बड़ी कार्यवाही : 2.50 करोड़ रुपये कीमत के अवैध...

बीकानेर पुलिस की बड़ी कार्यवाही : 2.50 करोड़ रुपये कीमत के अवैध मादक पदार्थ जब्‍त

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर पुलिस ने तीन अलग-अलग कार्यवाहियों में कुल 105 ग्राम एमडी तथा 10 क्विंटल 81 किलो 500 ग्राम डोडा पोस्त छिलके तथा एक मोटरसाईकिल जब्त कर तीन आरोपी गिरफ्तार किए हैं। जब्‍त किए गए मादक पदार्थों की कीमत करीब 2.50 करोड़ रुपये आंकी गई है।

आईजी ओमप्रकाश पासवान, एसपी तेजस्वनी गौतम के निर्देशानुसार मादक पदार्थों की धरपकड़ के अभियान के दौरान एएसपी ग्रामीण प्यारेलाल श्योराण, सीओ नोखा हिमांशु शर्मा के निकटतम सुपरविजन में मादक पदार्थों की तस्करी के रोकथाम के अभियान के दौरान आज रामकेश मीणा उप-निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना पांचू व टीम द्वारा दौराने गश्त तीन अलग-अलग अलग कार्यवाहियों में क्रमशः 105 ग्राम एमडी, 8 किलो 300 ग्राम डोडा पोस्त छिलका तथा 10 क्विंटल 73 किलो 200 ग्राम डोडा पोस्त छिलके जब्त कर तीन अलग-अलग प्रकरण एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज किये।

प्रकरण-1

दौराने नाकाबंदी संदिग्ध प्रतीत होने पर एक मोटरसाईकिल पर सवार मनीष पुत्र महीराम बिश्नोई उम्र 19 साल निवासी बंधाला पीएस पांचू जिला बीकानेर तथा सुभाष पुत्र शिवनारायण बिश्नोई उम्र 41 साल निवासी जांगलू पीएस पांचू जिला बीकानेर को चैक किया तो दोनों आरोपियों के कब्जे में से कुल 105 ग्राम मादक पदार्थ एमडी बरामद हुई जिसे जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। अनुसंधान ओमप्रकाश उप-निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना हदां द्वारा किया जा रहा है।

प्रकरण-2

गांव जांगलू में दौराने गश्त संदिग्ध प्रतीत होने पर आरोपी गोपाल पुत्र शिवनारायण बिश्नोई उम्र 35 साल निवासी जांगलू पीएस पांचू जिला बीकानेर को चैक करने आरोपी के कब्जे में कट्टे में 8 किलो 300 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त छिलके बरामद हुए जिन्हें जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। अनुसंधान बुधाराम उनि पुलिस थाना नोखा द्वारा किया जा रहा है।

प्रकरण-3 

गांव जयसिंहदेसर मगरा की रोही में एक खेत में अवैध कार्य/वस्तु होने की सूचना पर अज्ञात आरोपी के खेत में तलाशी के दौरान खेत में बनी दो अण्डरग्राउण्ड डिग्गी (कुई) में छुपाकर रखे हुए 63 कट्टों में भरे कुल 10 क्विंटल 73 किलोग्राम 200 ग्राम डोडा पोस्त छिलके बरामद कर अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान व आरोपी की तलाश जारी है व प्रकरण में अनुसंधान आदित्य काकड़े, आईपीएस (प्रो.) थानाधिकारी पुलिस थाना नोखा द्वारा किया जा रहा है।

कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम

रामकेश मीणा उप-निरीक्षक, थानाधिकारी पुलिस थाना

गंगाराम हैड कानि पुलिस थाना पांचू

बलवान सिंह हैड कानि पुलिस थाना पांचू

अशोक कुमार हैड कानि पुलिस थाना पांचू

रामनिवास हैड कानि पुलिस थाना पांचू

रामेश्वरलाल कानि पुलिस थाना पांचू

बलवान कानि पुलिस थाना पांचू

धन्नाराम कानि पुलिस थाना पांचू

सुनील ड्राईवर कानि पुलिस थाना पांचू

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular