Thursday, April 18, 2024
Homeराजस्थानउपनिरीक्षक पद पर भर्ती के लिए आवेदन 25 से

उपनिरीक्षक पद पर भर्ती के लिए आवेदन 25 से

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

अजमेर (अभय इंडिया न्यूज)। पुलिस विभाग में उपनिरीक्षक के 330 पदों पर भर्ती होगी। यह भर्ती पुरानी है, लेकिन राज्य सरकार द्वारा आयु सीमा में 3 साल की छूट के बाद अब राजस्थान लोक सेवा आयोग ने अभ्यर्थियों से नए सिरे से भी आवेदन मांगे हैं। आयोग उन अभ्यर्थियों को खास मौका दे रहा है जो आयु आदि के चलते पूर्व में अपात्र हो गए थे और आवेदन नहीं कर पाए थे, अब वे नए सिरे से आवेदन कर सकेंगे। इन पदों के लिए 25 अप्रेल से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो रही है।

आयोग सचिव गिरिराज सिंह कुशवाहा के मुताबिक आयु एवं वांछित शैक्षिक योग्यता इत्यादि के आधार पर अपात्र अभ्यर्थी जो पूर्व में आवेदन कर चुके हैं, उन्हें दुबारा आवेदन करना आवश्यक है। आयोग ने यह भी निर्देश दिए हैं कि शेष आयु एवं शैक्षणिक योग्यता इत्यादि की दृष्टि से पात्र पूर्व में आवेदन कर चुके आवेदकों को दुबारा आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है।

उपनिरीक्षक और प्लाटून कमांडर भर्ती परीक्षा 2016 का संशोधित विज्ञापन आयोग द्वारा जारी किया गया है। 330 पदों के लिए यह भर्ती होनी है। एमबीसी अभ्यर्थियों के साथ ही टीएसपी व नॉन टीएसपी क्षेत्रों के अभ्यर्थियों का वर्गीकरण नए सिरे से किया गया है। इनकी विस्तृत जानकारी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई है। आयोग सचिव के अनुसार उपनिरीक्षक एपी के 147 पद, उपनिरीक्षक आईबी के 65 पद, प्लाटून कमांडर आरएएसी 114 और उपनिरीक्षक एमबीसी के 4 पदों पर भर्ती होगी। इन पदों के लिए पूर्व में 21 नवंबर 2016 अंतिम तिथि थी, अब अभ्यर्थी 24 मई 2018 तक आवेदन कर सकेंगे। इन पदों के लिए 25 अप्रेल से ऑनलाइन आवेदन शुरू होंगे। आयोग सचिव कुशवाहा ने बताया कि अभ्यर्थियों को ऊपरी आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट दी गई है।

आयोग सचिव के अनुसार इन पदों के लिए शैक्षिक योग्यता और अन्य विवरण आयोग की वेबसाइट www.rpsc.rajasthan.gov.in पर जारी किए गए हैं। अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देशों का अवलोकन भी वेबसाइट पर कर सकेंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular