Tuesday, May 21, 2024
Hometrendingआवासियों के लिए पीड़ादायी बनी बीकानेर की अंसल कॉलोनी

आवासियों के लिए पीड़ादायी बनी बीकानेर की अंसल कॉलोनी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com गजनेर हाईवे पर महाराजा गंगासिंह यूनिवर्सिटी के पास स्थित अंसल कॉलोनी अब आवासियों के लिये पीड़ादायी बन गई है। लाखों रूपये खर्च कर कॉलोनी में मकान खरीदने वाले लोगों का कहना है कि मूलभूत सुविधाओं के नाम पर बेहाल इस कॉलोनी में पेयजल सप्लाई के भी पुख्ता बंदोबश्त नहीं हैइसलिये लोगों को टैंकर से पानी डलवाना पड़ता है।

सीवरेज की बाट जोह रहे कॉलोनी के लोगों ने बताया कि असंल सुशांत सिटी ग्रुप की ओर से बसाई गई इस कॉलोनी में मेन्टेनेंस का जिम्मा स्टार फेसिलिटी मैनेजमेंट लिमिटेड को सौंप रखा हैजबकि हकीकत यह है कि कॉलोनी में मेंटेनेंस तो दूर मूलभूत सुविधाओं का भी अभाव बना हुआ है। इतना ही नहीं मेंटेनेंस के नाम पर कॉलोनी के आवासियों से भुगतान लिया जा रहा हैजो अब मनमाने ढंग से दुगुना कर दिया गया। यही नहींभुगतान नहीं करने वाले आंवटियों को नोटिस भेजे जा रहे है। इससे कॉलोनी के लोगों में आक्रोश की लहर व्याप्त है और उन्होने कानूनी कार्यवाही आव्हान किया।

बीकानेर में जैन ओलम्पिक में ‘खेलों’ के नाम पर हो रहा ‘खिलवाड़’!

कॉलोनी निवासी मनमोहन चांडकराजू देवीकुसुमगिरिराज कुमार और ब्रज मोहन समेत अनेक जनों ने बताया कि असंल कॉलोनी में न तो पेयजल के पुख्ता बंदोबस्‍त और न ही सीवरेज तथा सफाई की व्यवस्था सुचारू है। सुरक्षा बंदोबस्‍त के अभाव में इस आवासीय कॉलोनी में संदिग्ध लोग भी आये दिन घूमते है। अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री भी इस कॉलोनी में पकड़ी जा चुकी है।

बीकानेर नगर निगम चुनाव : 47 प्रत्‍याशियों ने वापस लिए नाम, डटे हुए हैं बागी, देखें सूची….

चोरी और नकबजनी की वारदातों से लोग आशंकित है। कॉलोनी बसावट के समय नजर आने वाली हरियाली भी देखभाल के अभाव में उजाड़ हो गई। पेड़-पौधों की जगह कंटीली झाडिय़ा उग आई। आवारा मवेशियों ने कॉलोनी को अपनी शरणगाह बना लिया है। ऐसे में मेंटेनेंस कपंनी की ओर से मनमाने ढंग से मेंटनेंस में बढोतरी कर कॉलोनी वासियों को नाजायज तरीक से परेशान किया जा रहा हैजिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। फिलहाल कंपनी प्रबंधन को नोटिस भेजे गये अगले चरण में कानूनी कार्यवाही की जायेगी। 

बीकानेर नगर निगम चुनाव : 80 वार्डों में किनके बीच हैं मुकाबला, देखें पूरी सूची…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular