Friday, May 17, 2024
Homeबीकानेरबीकानेर में जैन ओलम्पिक में 'खेलों' के नाम पर हो रहा 'खिलवाड़'!

बीकानेर में जैन ओलम्पिक में ‘खेलों’ के नाम पर हो रहा ‘खिलवाड़’!

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com जैन यूथ क्लब की ओर से आयोजित जैन ओलम्पिक प्रतियोगिता में खेलों के नाम पर खिलवाड़ से आहत समाज के प्रतिभावान खिलाडिय़ों ने गंभीर आरोप लगाये है। प्रतियोगिता के तहत जैन पब्लिक स्कूल के मैदान में हुए कबड्डी के मुकाबले में शामिल रही बीकानेर वोरियर्स टीम के खिलाडिय़ों ने आरोप लगाया है कि जैन ओलम्पिक में समाज की खेल प्रतिभाओं को आगे बढाने के बजाये भेदभाव की नीति अपनाई जा रही है।

जैन यूथ क्लब के प्रभावशाली पदाधिकारी अपनी चेहती टीमों और खिलाडिय़ों को आगे बढाने के लिये प्रतिभावान खिलाडिय़ों पर दबाव बना रहे हैजमकर धांधलेबाजी की जा रही है। इससे ना सिर्फ खेल प्रेमियों की भावनाएं आहत हो रहीबल्कि जैन समाज की प्रतिष्ठा भी धूमिल हो रही है। बीकानेर वोरियर्स के कप्तान अरिहन्त छाजेड़ ने अपने खिलाडिय़ों व अपने साथ हुए बुरे बर्ताव की पीड़ा जाहिर करते हुए कहा कि प्रतियोगिता के आयोजक जैन यूथ क्लब के पदाधिकारी मनमाना रवैया अपना कर प्रतिभावान खिलाडियों की भावनाएं आहत कर रहे है। अरिहन्त ने अपनी टीम के शानदार प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि प्रतियोगिता के आयोजकों की दुर्भावनापूर्ण नीतियों के कारण मेरी टीम के खिलाड़ी आहत जुरूर हुए हैलेकिन उनमें विजेता होने का उत्साह आज भी बरकरार है।

बीकानेर नगर निगम चुनाव : 47 प्रत्‍याशियों ने वापस लिए नाम, डटे हुए हैं बागी, देखें सूची….

अरिहन्त ने जैन समाज के प्रबुद्धजनों से हस्तक्षेप करने का अनुरोध करते हुए कहा है कि सामाजिक स्तर पर प्रतियोगिताओं की आड़ में खेल के नाम पर खिलवाड़ करने वाले तत्वों पर सामाजिक अंकुश लगाया जाये। यूथ क्लब के पदाधिकारियों पर मनमानी का आरोप लगाने वालों में चिराग डागादर्शन भूरामुदित सेठियाकुलदीप छाजेड़अमित लूणावत समेत अनेक प्रतिभावान खिलाड़ी शामिल है। आपको बता दें कि जैन यूथ क्लब की ओर से कराये जा रहे जैन ओलम्पिक के लिये सामाजिक स्तर पर जुटाई गई राशि को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं।  

बीकानेर नगर निगम चुनाव : 80 वार्डों में किनके बीच हैं मुकाबला, देखें पूरी सूची…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular