Tuesday, April 23, 2024
Hometrendingगणगौर प्रतियोगिता में आकांक्षा विजेता, डोरी डांडिया ने मन मोहा

गणगौर प्रतियोगिता में आकांक्षा विजेता, डोरी डांडिया ने मन मोहा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। शाकद्वीपीय ब्राह्मण महिला गणगौर समिति द्वारा शनिवार को शिवशक्ति भवन में गणगौर उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित गणगौर प्रतियोगिता में आकांक्षा विजेता रहीं। द्वितीय स्थान पलक व तृतीय स्थान ग्रेसी व अनुराधा ने हासिल किया। प्रतियोगिता के निर्णायक रंगनेत्री व आकाशवाणी की कार्यक्रम अधिकारी सुश्री मन्दाकिनी जोशी और यूथ मोटीवेटर डॉ. चंद्रशेखर श्रीमाली थे। विजेताओं को जयपुर परिवार न्यायालय के जज अजय भोजक ने पुरस्कार प्रदान किए।

इस बार गणगौर उत्सव में किशोरी मंडल द्वारा प्रस्तुत डोरी डांडिया की प्रस्तुति को खूब सराहना मिली, मोनिशा, प्रिंसी, सौरम, मानवी, निकिता, खुशी और योगिता ने सधे कदमों के साथ डोरी-डांडिया की शानदार प्रस्तुति दी। प्रस्तुति के अशोक कुमार, अरुण शर्मा थे। सहयोग राजकुमार व चिराग का रहा। वृद्धजन सम्मान परम्परा का निर्वहन करते हुए समिति की ओर से शांतिदेवी और मोहिनी देवी का अभिनंदन किया गया।

रंगारंग प्रस्तुति में रीमिक्स-पैरोडी चारु, दीपिका, जैविका, निशिका, भव्या, खुशी, ताशु, ऋद्धि ने तथा पंजाबी डांस मनस्वी, छाया, सोनाली, माही व जागृति ने प्रस्तुत किया।

गणगौर उत्सव में बालश्रम की पीढ़ा को उकेरता नाटक रोशनी खेला गया, जिसमें प्रिंशी, मोनिशा, सौरम, निकिता, विनीता, मुस्कान, ग्रेसी, श्रुति, देविका, मानवी, प्रिया, योगिता, शोभना, आशिका और गुनगुन ने अभिनय किया। हिपहॉप डांस कृतिका, देवयानी, देविका और महक ने प्रस्तुत किया। एकता और हिमांशी ने डांस प्रस्तुत किया। लोक नृत्य सौरम और मोनिशा ने प्रस्तुत किया। राजस्थानी-रीमिक्स पर खुशी, गोपिका, प्रिंशी, पूजा, एकता, प्रिशिता ने नृत्य किया।

कार्यक्रम का संचालन समिति अध्यक्ष ऋतु शर्मा ने किया। इस अवसर पर न्यायाधीश अजय भोजक, दुर्गादत्त सेवग, मनोज भोजक, कन्हैयालाल पांडे, नितिन वत्सस, किसन सेवग, मूलचन्द शर्मा, शंकर सेवग, विकास शर्मा, मनीष शर्मा, अजय शर्मा, शिवरतन शर्मा ने प्रतिभागियों को पुरस्कार बांटे। ज्ञानवती शर्मा, मंगला शर्मा, शशि शर्मा, डॉली शर्मा, उमा शर्मा, विजया शर्मा, रेखा शर्मा, ललिता शर्मा ने गणगौर गीत की प्रस्तुति दी।

बीकानेर : दूषित पदार्थ खाने से बिगड़ी युवक की सेहत…ऑनलाइन मंगवाई थी, अब…

सिंथेसिस संस्थान में नए सत्र के टारगेट बैच शुरू

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular