बीकानेर Abhayindia.com सांसद सेवा केन्द्र बीकानेर में 26 जून को भावना मेघवाल मेमोरियल ट्रस्ट के बैनर तले आयोजित होने वाले कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन किया। बैठक में ट्रस्टी रविशेखर मेघवाल ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को बताया कि इस कार्यक्रम में इस वर्ष कक्षा दसवीं और बारहवीं में 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभावान छात्र छात्राओं के कैरियर काउंसलिंग की जायेगी। उनको बताया जायेगा की भविष्य में अपने कैरियर को लेकर क्या करना हैं। कार्यक्रम में अलग-अलग विषय के काउसंलर अपने अनुभव सांझा करेंगे।
मेघवाल ने कार्यकर्ताओं को कहा कि अपने क्षेत्र के 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं का रजिस्ट्रेशन 22 जून 2025 सांय 5 बजे तक सांसद सेवा केन्द्र में अथवा 9413938665, 9982311283, 7378620401, 9414064905 पर करवाने के लिए कहा।










