Sunday, April 20, 2025
Hometrendingबीकानेर में 19 मई को विभिन्न स्थानों पर आयोजित होंगे महंगाई राहत...

बीकानेर में 19 मई को विभिन्न स्थानों पर आयोजित होंगे महंगाई राहत शिविर

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com महंगाई राहत कैंप, प्रशासन शहरों के संग तथा प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत शुक्रवार को विभिन्न क्षेत्रों में शिविर होंगे। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि बीकानेर नगरीय क्षेत्र में वार्ड 76 का शिविर आसाणियों का चौक स्थित सूरज भवन, वार्ड 63 का शिविर पुरानी जेल रोड स्थित स्वर्णकार पंचायती भवन, वार्ड 34 का जेएनवी कॉलोनी स्थित शिव मंदिर तथा वार्ड 35 का सर्किट हाउस के पास स्थित कार्यालय सैनिक विश्राम गृह में शिविर आयोजित होंगे। इसके अलावा शहरी क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर स्थाई महंगाई राहत कैंप 30 जून तक आयोजित होंगे।

इसी श्रृंखला में नगरपालिका श्रीडूंगरगढ़ वार्ड नं. 16 का शिविर राजकीय विद्यालय पंचायत समिति के पीछे, देशनोक के वार्ड 10 का शिविर सामुदायिक भवन तथा नोखा के वार्ड नं. 15 का शिविर राधादेवी चांडक भवन एवं वार्ड 16 का पंचारिया चौक में शिविर होंगे।

इसी प्रकार प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत बीकानेर के रामसर एवं गुसाईसर, लूणकरणसर के उदाणा एवं रामसरा, श्रीडूंगरगढ़ के जैतासर एवं जोधासर, नोखा के हियांदेसर, रातड़िया एवं कूकणिया, बज्जू के माणकासर, पूगल के सियासर पंचकोसा, छत्तरगढ़ के शेरपुरा 1 एसएम, खाजूवाला के सियासर चौगान में शिविर आयोजित होंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular