Saturday, May 10, 2025
Hometrendingआईआईटीयन दीपक चंदन ने जोईन किया सिंथेसिस

आईआईटीयन दीपक चंदन ने जोईन किया सिंथेसिस

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com पुरानी शिवबाड़ी रोड़ स्थित सिंथेसिस संस्थान के अकादमिक निदेशक डॉ. श्वेत गोस्वामी ने बताया कि इस सेशन से फिजिक्स के वरिष्ठ व्याख्याता दीपक चंदन ने सिंथेसिस को जोईन किया है। दीपक चंदन फिजिक्स में 15 सालों का अनुभव आईआईटी और नीट कोचिंग का रखते हैं। इन्होंने छात्र आईआईटी बॉम्बे से बी.टेक कम्प्यूटर साईंस में किया हुआ है। इसके लिए उन्‍होंने स्वयं आईआईटी में उच्च रैंक हासिल की थी।

आपको बता दें कि दीपक चंदन ने ग्रेजुएशन के कुछ साल बाद पेस आईआईटी एकेडमी लखनऊ और रेजोनेंस जयपुर में नीट एवं जेईई के विधार्थियों को पढा़या है। इसी अनुभव को ध्यान में रखते हुए दीपक चंदन को सिंथेसिस परिवार का हिस्सा बनाया गया है। इनके अनुभव का लाभ लेकर अब तक लगभग 800 विद्यार्थी डॉक्टर्स और 500 विद्यार्थी इंजीनियर बन चुके है।

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular