








बीकानेर Abhayindia.com अखिल राजस्थान लैब टेक्निशियन कर्मचारी संघ राजस्थान जयपुर की मांग डीपीसी को पूरा कर दिया गया है। इस पर संघ के कर्मचारियों ने प्रसन्नता जताई है।
जिलाध्यक्ष महावीर प्रसाद सारस्वत ने बताया कि डीपीसी के बाद पीबीएम अस्पताल बीकानेर के प्रवीण ठाकुर, धनपत तंवर, प्रवीण मोदी, सुनील वर्मा, सुधीर, भरत, गोपाल कुमावत, संजीव, ओम प्रकाश मोदी, राजेश, अजय किरण देपेन ने पीबीएम अस्पताल व महावीर प्रसाद सारस्वत ने जिला अस्पताल बीकानेर व योगेन्द्र भाटी को सेटेलाईट गंगाशहर में वरिष्ठ लैब टेक्निशियन तकनीकी सहायक पद पर पदोन्नति देने व इस पद पर कार्यग्रहण करने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताया है।





