








बीकानेर Abhayindia.com टूर पैकेज के नाम पर बीकानेर में आए दिन धोखाधड़ी के मामले सामने आ रहे हैं। शातिर लोग लुभावने वादे करके ठगी कर रहे हैं। धोखाधड़ी कर रुपए ऐंठने ऐसा ही एक नया मामला सामने आया है।
सार्दुलगंज निवासी डॉ. बिन्दु बाला पत्नी संजय अग्रवाल ने कोटगेट पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि कोन्टीवाइड वेकेशन कंपनी के अधिक्रत प्रतिनिधि राज मल्होत्रा उर्फ रोहित, प्रदीप व सुभ्रजीत के खिलाफ टूर पैकेज के नाम पर लुभावने वादे करके धोखाधड़ी पूर्वक 60 हजार रुपए ऐंठ लिए है।





