







बीकानेरAbhayindia.com यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर पश्चिमी रेलवे कई ट्रेनों में अनारक्षित टिकट की सुविधा शुरू कर रहा है। इनमें उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित 13 ट्रेनों में कुछ आरक्षित कोचों को अनारक्षित कोचों में परिवर्तित किया जा रहा है, इससे अनारक्षित टिकट लेकर यात्री इन कोचों में सफर कर सकेंगे। वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबंधक के अनुसार बीकानेर मंडल की ट्रेन संख्या 12458, बीकानेर-दिल्ली सराय रेलसेवा में 21 दिसंबर से कोच सं. डीएल-1, डीएल-2, डी-3 व डी-4 अनारक्षित रहेंगे। इसी तरह ट्रेन संख्या 22464, बीकानेर-दिल्ली सराय ट्रेन में 21 दिसंबर से कोच सं. डी-3 व डी-4 अनारक्षित रहेंगे, ट्रेन संख्या 22471, बीकानेर-दिल्ली सराय ट्रेन में 21 दिसंबर से कोच सं. डीएल-1, डीएल-2, डी-3 व डी-4 अनारक्षित रहेंगे। वहीं ट्रेन संख्या 14731, दिल्ली-बठिंडा में 21 दिसंबर से कोच सं. डीएल-1, डीएल-2, डी-9 व डी- 10 अनारक्षित रहेंगे। ट्रेन संख्या 14732, बठिंडा-दिल्लीं में 21 दिसंबर से कोच सं. डीएल-1, डीएल-2, डी-9 व डी-10 अनारक्षित रहेंगे।
गौरतलब है कि उत्तर पश्चिम रेलवे पर कुल 164 ट्रेनों में अनारक्षित टिकट से यात्रा की सुविधा दी गई है।
वहीं इन ट्रेनों में साधारण कोच में अनारक्षण की सुविधा केवल उत्तर पश्चिम रेलवे के अधिकार क्षेत्र के स्टेशनों तक ही रहेगा, शेष स्टेशनों पर इन कोच में आरक्षण जारी रहेगा।



