








जयपुर Abhayindia.com प्रदेश में बीते एक सप्ताह से चल रहे सियासी घटनाक्रम के बीच ताजा खबर यह आ रही है कि पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट बैरंग ही जयपुर पहुंच रहे हैं। वे बीते पांच दिनों से दिल्ली में डटे थे। उनकी राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ मीटिंग होने की अटकलें लगाई जा रही थी।
इस बीच, मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, उनकी राहुल और प्रियंका से मुलाकात नहीं हो सकी है और वे बैरंग ही आज शाम जयपुर लौट रहे हैं। आपको बता दें कि सत्ता और संगठन में भागीदारी को लेकर पायलट गुट मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से नाराज चल रहा है। पायलट चाहते हैं कि मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द हो और सरकार में 9 मंत्री के पद खाली हैं और उनके समर्थक विधायकों को मंत्रिमंडल में और सरकारी नियुक्ति में जगह दी जाए, लेकिन ऐसा होता संभव नहीं दिख रहा है।
इधर, शाम तक पायलट के जयपुर पहुंचने की सूचना के चलते उनके समर्थक विधायकों और कार्यकर्ता इंतजार कर रहे हैं। यहां पहुंचने के बाद पायलट आगे की क्या रणनीति बनाते हैं, यह देखने की बात होगी। बहरहाल, एक सप्ताह से चल रहे सियासी घमासान को लेकर कोई नई बात सामने नहीं आ सकी है।
राजनीतिक नियुक्तियों का मुद्दा : जयपुर का सफर पूरा, अब दिल्ली जाएगा बीकानेर का मुस्लिम समाज
बीकानेर में आंधी के बाद चले बूंदों के बाण, देखें आगे के चार दिनों का पूर्वानुमान…
राजस्थान : प्रबोधकों के 5 हजार पद वरिष्ठ प्रबोधक में क्रमोन्नत, सीएम गहलोत ने दी मंजूरी
राजस्थान में सियासी संकट : सब को चाहिए अपना हक, अब ये 6 एमएलए भी हुए मुखर
राजस्थान : विधायकों के फोन टेप का मामला गरमाया, सीएम नाराज, आलाकमान ने मांगी रिपोर्ट
राजस्थान में सियासी संकट : समाधान निकालने के लिए फार्मूले पर फोकस, पायलट की भूमिका पर…
बीकानेर शहर में 22 सड़कों के कार्यों के लिए दी 449.37 लाख रुपए की मंजूरी





