Thursday, January 16, 2025
Homeबीकानेररेमडेसिविर इंजेक्‍शन कालाबाजारी के तीनों आरो‍पी पुलिस रिमांड पर, वीडियो कांफ्रेंसिंग के...

रेमडेसिविर इंजेक्‍शन कालाबाजारी के तीनों आरो‍पी पुलिस रिमांड पर, वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में कोरोना मरीजों को लगने वाले रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने के मामले में स्‍पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) की गिरफ्त में आए तीनों आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

मामले की जांच कर रही एसओजी की एएसपी दिव्‍या मित्‍तल ने बताया कि तीनों आरोपियों विनय मित्‍तल, प्रदीप अग्रवाल और अनुज अग्रवाल को जरिये वीडियो कांफ्रेंस अदालत के समक्ष पेश करके सात दिन का पुलिस रिमांड चाहा गया। अदालत ने प्रकरण के तथ्‍यों व परिस्थितियों को देखते हुए तीनों आरोपियों को 23 मई तक पुलिस रिमांड पर रखने के आदेश दिए। साथ ही कोविड गाइडलाइन संबंधी दिशा-निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने को कहा।

आपको बता दें कि आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 465, 468, 471, 120बी आईपीसी, 3, 7 आवश्‍यक वस्‍तु अधिनियम 1955 एवं 18 (a) 18 (b) 18 (c) औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम के तहत मामला दर्ज है।

एएसपी मित्‍तल ने बताया कि रिमांड के दौरान आरोपियों से गैर कानूनी तरीके से सप्‍लाई किए गए रेमडेसिविर इंजेक्‍शन के संबंध में गहनता से पूछताछ की जाएगी। जांच में नए नाम सामने आने पर उनके खिलाफ भी नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

आपको बता दें कि एसओजी ने रेमडेसिविर इंजेक्‍शन की कालाबाजारी के मामले में बुधवार को मित्‍तल फार्मा के विनय मित्‍तल, मित्‍तल ड्रग एजेंसी के अनुज अग्रवाल और प्रदीप अग्रवाल को अरेस्‍ट किया गया है। वहीं, दो अन्‍य फार्मा एजेंसियों के संचालक जेठमल तंवर व आनंद जिन्‍दल को पाबंद किया गया है।

एएसपी दिव्या मित्तल ने बताया कि बीकानेर में कोरोना संक्रमण काल के दौरान 1 अप्रेल से लेकर 3 मई 2021 तक छह स्टॉकिस्टों ने 1400 इंजेक्शन सप्लाई किए। जबकि सरकारी रिकॉर्ड में 890 ही बताए गए। ऐसे में प्रथम दृष्टया सामने आया है कि महामारी के दौर में 510 इंजेक्शन का घोटाला हुआ।

रेमडेसिविर के फर्जी बिल पर हस्‍ताक्षर नहीं करने पर डॉक्‍टर को मिली धमकी, केस दर्ज

रेमडेसिविर इंजेक्‍शन घोटाला केस : एएसपी दिव्‍या मित्‍तल की बनी “लेडी सिंघम” की छवि

बीकानेर में रेमडेसिविर कालाबाजारी मामले में एसओजी ने तीन आरोपियों को दबोचा, दो को किया पाबंद

बीकानेर में आज 241 नए कोरोना मरीज आए सामने, सैम्‍पल के मुकाबले घट रहे…

राजस्‍थान में ढीले पड़े तौकते के तेवर, उदयपुर में दस्‍तक, बीकानेर सहित इन जिलों के लिए यलो अलर्ट…

रेमडेसिविर इंजेक्शनों की कालाबाजारी करने वालों पर शिकंजा कसने बीकानेर पहुंची एसओजी टीम

रेलवे : तूृफान को देखते अलर्ट हुआ रेल प्रबंधन, पेट्रोलिंग पर विशेष ध्यान…

बीकानेर में वैक्‍सीनेशन : कोरोना को हराने के लिए नर्सेज में हैं गजब का जज्‍बा

बीकानेर : निजी अस्पतालों की व्यवस्थाओं के प्रभावी पर्यवेक्षण के लिए शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी होंगे समन्वयक पर्यवेक्षक

सीएचसी-पीएचसी के लिए लेंगे एक हजार डॉक्टर्स एवं 25 हजार नर्सिंगकर्मियों की सेवाएं : मुख्यमंत्री गहलोत

कोरोना के साथ ‘ब्लैक फंगस’ को लेकर कितना सतर्क है राजस्‍थान, बता रहे हैं मंत्री डॉ. रघु शर्मा…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular