Tuesday, April 22, 2025
Hometrendingबीकानेर : बहला-फुसला कर भगाई नाबालिग हनुमानगढ में दस्तयाब

बीकानेर : बहला-फुसला कर भगाई नाबालिग हनुमानगढ में दस्तयाब

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com शहर के कसाईबारी इलाके से गुरूवार की दोपहर नाबालिग लड़की संदिग्ध हालातों में लापता हो गई,परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की तो पता चला कि उसे चौखूंटी करबला इलाके में रहने वाला सनवर हुसैन उर्फ टोनी बहला फुसला कर भगा ले गया।

नाबालिगा के चाचा की रिपोर्ट पर कोटगेट पुलिस ने आरोपी सनवर हुसैन के खिलाफ नामजद केस दर्ज कर मोबाईल कॉल लोकेशन से पता लगा कर आरोपी युवक को नवयुवती के साथ हनुमानगढ में दस्तयाब कर उसको बीकानेर ले आई और मेडिकल मुआयना करवाया।

बीकानेर : मकान में मिला बुजुर्ग प्रोफेसर का शव, कोरोना जांच होगी…

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कसाईबारी निवासी व्यक्ति ने गुरूवार की रात केस दर्ज कराया था कि उसकी नाबालिग भतीजी घर से लापता हो गई, संदेह है कि उसे चौखूंटी इलाके में रहने वाला सनवर हुसैन उर्फ छोटू नामक युवक बहला फुसला कर अपने साथ भगा ले गया।

बीकानेर : पश्चिम बंगाल मालदा के लिए 1183 श्रमिकों को लेकर विशेष ट्रेन रवाना

केस दर्ज होने के बाद तलाश में जुटी पुलिस को मोबाईल कॉल लोकेशन से पता चला कि आरोपी युवक नाबालिग को हनुमानगढ ले गया है, दोनेां की मौजूदगी हनुमानगढ में ट्रेस होने के बाद स्थानीय पुलिस ने दोनों को निगरानी में ले लिया, उससे पूछताछ की जा रही है।

बीकानेर : निर्जला एकादशी और पूनरासर मेले पर रहेगा स्थानीय अवकाश

राजस्थान में 91 नए कोरोना पॉजिटिव केस आए सामने, आंकड़ा 8100 पार

बीकानेर : इम्युनिटी बूस्टर किट वितरण का सिलसिला जारी

बीकानेर में अभी-अभी आई राहत की खबर, परकोटा क्षेत्र के 210 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव…

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular