Tuesday, April 22, 2025
Hometrendingराजस्थान के निष्क्रिय मंत्रियों पर पार्टी आलाकमान की वक्र दृष्टि

राजस्थान के निष्क्रिय मंत्रियों पर पार्टी आलाकमान की वक्र दृष्टि

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर/बीकानेर abhayindia.com कोरोना आपदा के संकटकारी हालातों में मुख्यमंत्री से लेकर मंत्रियों पर कांग्रेस आलाकमान की कड़ी नजर है। सत्ता से जुड़े सूत्रों के अनुसार कांग्रेस आलाकमान की ओर से राजस्थान में मंत्रियों के कामकाज का फीडबैक लिया जा रहा है, जिन मंत्रियों के नकारात्क रवैये को लेकर शिकायत मिल रही है, उन पर खास तौर से नजर रखी जा रही है।

ऐसे में निष्क्रिय मंत्रियों पर गाज गिरने की संभावना भी जताई जा रही है। सूत्रों की मानें तो प्रदेश सरकार के आधा दर्जन कैबिनेट और राज्यमंत्री ऐसे है जिनके कामकाज को लेकर आलाकमान असंतुष्ट है, आगामी दिनों में होने वाले मंत्री मंडल फेरबदल और विस्तार में इन मंत्रियों को हटाया जा सकता है। इससे सत्तायी गलियारों में हलचल भी बढ गई और लॉबिंग भी तेज हो गई है।

बीकानेर : मुरझाए चेहरों साथ अपनी पीड़ा सुनाने कलक्टरी पहुंच गये आपदाग्रस्त श्रमिक, मदद के लिए आगे आए ये लोग …

जानकारी में राजस्थान में कांग्रेस सरकार के सत्तारूढ होने के साथ मंत्रियों और विधायकों में तालमेल बिगड़ा हुआ है, आपसी खिंचतान के चलते सत्ताकाल के शुरूआती दौर से इनकी शिकायतें कांग्रेस आलाकमान को मिल रही है। कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता भी इसके संकेत दिये है उन्होंने कहा कि निष्क्रिय मंत्रियों पर भी पार्टी आलाकमान की पूरी नजर है तथा उन्हें समय आने पर अपना पद खोना पड़ सकता हैं।

राजस्‍थान में कोरोना : आज दोपहर तक 154 नए केस, कोटा सबसे आगे, बीकानेर संभाग में…

खबर है कि कोरोना आपदा के शुरूआती दौर में ही आलाकमान ने तमाम मंत्रियों को अपने प्रभार वालें जिलों में सक्रियता के निर्देश दे दिये थे,लेकिन इसके बावजूद कई जिलों के प्रभारी मंत्रियों ने कोरोना आपदा के लंबे दौर में अपने प्रभार वाले जिलों का फीडबैक नहीं लिया, ऐसे में सीएमओं को खुद तमाम जिलों की निगरानी का जिम्मा संभालना पड़ा।

राजस्‍थान : कोरोना महामारी में मदद करने वाले कांग्रेस कार्यकर्त्‍ताओं को मिलेगा “इनाम”!

इसके अलावा कई मंत्री अपने गृहजिलों में तो घुमते रहे लेकिन प्रभार वाले जिलों को संभालने नहीं पहुंचे और आलाकमान का दबाव पड़ा तो वीडिय़ों कांफ्रेसिंग के जरिये फीडबैक लेने की औपचारिकता निभा दी, मंत्रियों के इस रवैये को आलाकमान गंंभीरता से लिया है, इसके अलावा भी कई मंत्रियों ने कोरोना आपदा के संकटकारी हालातों में अपनी सियासत चमकाने के प्रयास किया, जिससे आमजन में सरकार की फजीहत होने खबर उजागर होने पर आलाकमान ने सेवादारी के जरिये सियासत चमकानें वाले मंत्रियों की लगाम कस दी।
Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular