Sunday, May 19, 2024
Hometrendingबीकानेर : मुरझाए चेहरों के साथ अपनी पीड़ा सुनाने कलक्टरी पहुंचे श्रमिक,...

बीकानेर : मुरझाए चेहरों के साथ अपनी पीड़ा सुनाने कलक्टरी पहुंचे श्रमिक, मदद के लिए आगे आए ये लोग …

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com  जिला मुख्यालय के कलेक्ट्रेट में शुक्रवार को उस वक्त पेशोपेश की स्थिति बन गई, जब बीकानेर से मजदूरों के लिये ट्रेन रवानगी की खबरें सुन कर उत्तर प्रदेश के मजदूरों का जत्था अपने बीवी-बच्चों के कलेक्टर कार्यालय के आगे इकट्ठा हो गए।

मुरझाए चेहरों और अश्कों से भरी आंखों के साथ लोगों ने जिला प्रशासन से जैसे-तैसे करके उन्हें अपने घर भेजने की गुहार की। कुछ लोगो ने यहां तक कहा कि सरकार बड़ी-बड़ी बातें करती है लेकिन राज्य सरकार ने यह तक नहीं पूछा कि वह जिंदा है या मर गए हैं। अपने घर से हजारों किलोमीटर दूर बीकानेर में फंसे हैं।

राजस्‍थान में कोरोना : आज दोपहर तक 154 नए केस, कोटा सबसे आगे, बीकानेर संभाग में…

लॉकडाउन से पहले बीकानेर की औद्योगिक इकाईयों, कारखानों में काम करने वाले इन मजदूरों की पीड़ा सुनकर जिला प्रशासन के अफसरों का दिल भी पसीज गया। मौके पर मौजूद कई मजदूरों ने अपनी पीड़ा जाहिर करते हुए बताया कि कोरोना संकट और लॉकडाउन के बाद से अपने-अपने घरों को जाने के लिए जतन में लगे हैं, लेकिन अभी तक कोई बंदोबश्त नहीं हुआ है।

राजस्‍थान : कोरोना महामारी में मदद करने वाले कांग्रेस कार्यकर्त्‍ताओं को मिलेगा “इनाम”!

यह लोग जिला कलेक्टर के पास गुहार लेकर पहुंच इन लोगों का कहना था कि उनके काम धंधे बंद हो गये, खाने के बंदोबश्त भी भामाशाहों के सहारे चल रहा है, अब उनके सामने मुश्किलें पेश आने लगी है, ऐसे में जैसे भी हो, उन्हें उनके घर जाना है। इनका कहना है कि पहले बसों की व्यवस्था की बात कही थी लेकिन उन्हें जगह नहीं मिल। अब ट्रेन में भी जगह नहीं मिली तो वह कभी नही जा पाएंगे अपने घर, इन लोगों की समझाइश के लिए मौके पर अधिकारियों ने कहा कि इनकी समस्या को सुनने के बाद मामले को उच्च अधिकारियों को संज्ञान में लाया जाएगा।
मदद के लिए आगे आए ये लोग …
भोजन नहीं मिलने से परेशान श्रमिकों के लिए अकरम कोहरी एण्ड टीम और कायमखानी महासभा से जुड़े महबूब कामयखानी एवं उनके साथी मदद के लिए आगे आये। इन्होंने श्रमिकों के लिए राशन किट की व्यवस्था की। आपको बता दें यह टीम बीकानेर लॉकडाउन होने के बाद से निरंतर जरूरतमंदों को राशन किट पहुंचा रही है।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular