








जयपुर Abhayindia.com प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमित लोगों के 13 नए मामले आने के साथ ही अब यह संख्या बढकर 133 तक पहुंच गई है। गुरुवार को सामने आए 13 नए मामलों में जयपुर परकोटे के रामगंज से 7, जोधपुर से 2, धौलपुर, उदयपुर, झुंझुनू और भरतपुर से एक-एक मामला आया है। इधर, बीकानेर में 56 सैंपल की जांच आज देर रात आने की संभावना है। इसमें बीकानेर के अलावा चूरू, श्रीगंगानगर के सैंपल भी शामिल हैं।
आपको बता दें कि राजस्थान में अब तक 15 जिलों में कोरोना वायरस संक्रमितों के केस मिल चुके हैं। इनमें सबसे ज्यादा 41 मामले जयपुर में मिले हैं, जबकि भीलवाड़ा में 26, झुंझुनूं में 9, जोधपुर में 28 (इसमें 18 ईरान से आए), चूरू में 8, टोंक में 4, प्रतापगढ़ में 2, डूंगरपुर में 3, अजमेर में 5, अलवर में 2 तथा उदयपुर, भरतपुर, धौलपुर, पाली और सीकर में एक-एक संक्रमित मिला। प्रदेश में अब तक तीन कोरोना पॉजीटिव की मौत हो चुकी है।





