





बीकानेर abhayindia.com शहर के चौंखूंटी इलाके में बिजली चोरी की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद बुधवार सुबह घरों–प्रतिष्ठानों में लगे बिजली मीटरों की जांच करने पहुंची बीकेईएसल कंपनी के कर्मचारियों को भारी जन विरोध का सामना करना पड़ा। मामला इतना बढ़ गया कि स्थानीय लोगों ने कर्मचारियों को रस्सी से बंधक बना लिया। वहां पर मौहल्लेवासी नारेबाजी करने लगे। लोगों का आरोप था कि बिजली कंपनी के कर्मचारी बिना सूचना के ही घरों में घुस गए, उस दौरान घर में महिलाएं थी।
वहीं मौके पर मौजूद बीकेईएसल की महिला अभियंता ने बताया कि उन्हीं घरों में मीटर चैक किये जा रहे थे, जहां बिजली चोरी की आंशका थी। बताया जाता है कि गुस्साए लोगों के हंगामें से माहौल इस कदर बिगड़ गया कि मौके पर कोटगेट पुलिस को पहुंचना पड़ा। पहुंची पुलिस ने समझाईश की, तब जाकर मामला शांत हुआ।
राजस्थान विधानसभा में बेरोजगारी भत्ते को लेकर हंगामा, वाकआउट





