








बीकानेर abhayindia.com खेत की जमीन के खाता विभाजन की एवज में घूस लेते गिरफ्तार तहसीलदार जयदीप सिंह मित्तल करोड़ों की प्रॉपर्टी का मालिक है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम को उसके सरकारी प्लॉट से लाखों रुपए नकद, सोने-चांदी के जेवरात व जमीनों के कागजात तो मिले ही हैं, साथ ही उसके ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से ताल्लुकात का भी पता चला है। आपको बता दें कि आरोपी मित्तल को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
एसीबी के एएसपी रजनीश पूनिया के मुताबिक, तहसीलदार जयदीप के पास से 5 लाख 13 हजार रुपए नकद, 150 ग्राम सोने के आभूषण, 5 किलो चांदी, श्रीगंगानगर में दो प्लॉट के कागजात बरामद हुए हैं। इसके अलावा एक बैंक लॉकर मिला है, जिसकी तलाशी ली जाएगी। ध्यान में रहे कि गुरुवार को एसीबी टीम ने तहसीलदार जयदीप को 10 हजार की घूस लेते हुए पकड़ा था।
पूनिया के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी एक बड़ी ट्रांसपोर्ट कंपनी भी संचालित कर रहा है, जिसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। तहसीलदार जयदीप के खिलाफ हनुमानगढ़ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में भी प्रकरण चल रहा है, जिसमें राज्य सरकार से अब अभियोजन की स्वीकृति मिल चुकी है। बीकानेर के उदयरामसर की जमीनों के मामले में गड़बड़ी के चलते राजस्व मंडल अजमेर में जयदीप के खिलाफ विभागीय जांच चल रही है।
घूसखोरी में पकड़े जाने के बाद तलाशी में तहसीलदार के पास निकला ये माल…
सहकारी समितियों की वर्ष 2018-19 की ऑडिट के लिए 31 मई तक ऑडिटर नियुक्त करना जरूरी





