





राजगढ़ (अभय इंडिया न्यूज)। लोकसभा चुनाव के लिए प्रदेश में कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियों के स्टार प्रचारकों ने अपनी सारी ताकत झोंक दी है। इस बीच इन प्रचारकों को कई जगह अप्रिय स्थितियों का सामना भी करना पड़ रहा है। गुरुवार सुबह से एक वीडियो प्रदेश के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट को लेकर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
पड़ताल में पता चला है कि यह वीडियो राजगढ़ चौराहे का है। चौराहा क्षेत्र से उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट की गाडिय़ों का काफिला गुजर रहा है, जबकि लोग मोदी जिंदाबाद… के नारे लगा रहे हैं। बताया जा रहा है कि उपमुख्यमंत्री पायलट को यहां जनसंपर्क के लिए रूकना था, लेकिन चौराहे पर मोदी समर्थक हाथों में बीजेपी की झंडियां लेकर मोदी जिंदाबाद… के नारे लगा रहे थे। इसे देखकर पायलट अपनी गाड़ी में ही सवार रहे और आगे निकल गए।
भीषण चुनावी गर्मी में सलमान-कैटरीना-कपिल सहित प्रचार के लिए आएंगे सितारे….
बीकानेर : कलक्टर की झोलाछाप डॉक्टरों पर ‘स्ट्राइक’, 27 क्लीनिक सीज





