Thursday, January 16, 2025
Hometrendingकांग्रेस की पहली सूची तैयार, मंगलवार को होगी जारी, कुछ नाम ऐनवक्त...

कांग्रेस की पहली सूची तैयार, मंगलवार को होगी जारी, कुछ नाम ऐनवक्त पर कटे

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

नई दिल्ली/जयपुर (अभय इंडिया न्यूज)। राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की सूची केन्द्रीय चुनाव समिति (सीईसी) में भेजने से पहले सोमवार देर शाम तक नेता कांग्रेस के वॉर रुम में जमे रहे। बताया जा रहा है कि इस दरम्यान भाजपा की सूची को देखकर कुछ उम्मीदवारों के नामों में भी फेरबदल भी किया गया है। इसके बाद कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने पहली सूची मंगलवार को जारी करने का निर्णय लिया।

आपको बता दें कि स्क्रीनिंग कमेटी की अध्यक्ष कुमारी शैलजा और प्रदेश प्रभारी अविनाश पाण्डे ने पहले दिन रविवार को राष्ट्रीय महासचिव अशोक गहलोत के साथ करीब पांच घंटे चर्चा की। सभी सीटों पर गहलोत की राय ली गई। इसके बाद उनकी ओर से आई आपत्तियों को लेकर फिर शैलजा और पाण्डे ने प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट, नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी, जितेन्द्र सिंह के साथ चर्चा की। इनके साथ भी लगभग छह घंटे तक मंथन चला। फिर रात 11 बजे बाद भाजपा की सूची आई तो कांग्रेस के दिग्गज ने वॉर रूम में ही फिर सभी सीटों पर चर्चा की। इस बार स्क्रीनिंग कमेटी की ओर से सिंगल नाम के तैयार किए गए पैनल के नाम और भाजपा की ओर से जारी की गई सूची से नामों का मिलान किया।

सूत्रों के दावों को मानें तो भाजपा की सूची के आधार पर कांग्रेस ने भी कुछ सीटों पर नामों में फेरबदल किया है। इसमें उम्मीदवारों की क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवारों के मुकाबले जनता में पकड़ और कार्यशैली को देखा गया। जातिगत समीकरणों का भी आंकलन किया गया। इस दौरान रात को ही कांग्रेस के प्रदेश सह सचिवों को भी बुलाकर वरिष्ठ नेताओं ने जमीन हकीकत की जानकारी ली।

सूत्रों के अनुसार सीईसी की बैठक से पहले राष्ट्रीय महासचिव गहलोत ने राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की। इस दौरान गहलोत ने राजस्थान के विधानसभा चुनाव के दावेदारों को लेकर चर्चा की। एक दिन पहले भी ऐसी चर्चाएं रहीं कि गहलोत ने कुछ सीटों पर पहले तय किए पैनल में नामों में बदलाव कराया।

पूनम कंवर की उम्मीदवारी पर अपने चिर-परिचित अंदाज में ऐसे बोले भाटी…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular