








जयपुर Abhayindia.com प्रदेश की भजनलाल सरकार के कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी को जान से मारने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है। इसके बाद पुलिस अलर्ट मोड पर है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने इस मामले में एक अपचारी को डिटेन कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
घटनाक्रम के अनुसार, कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी झाड़ोल विधानसभा के मांडवा क्षेत्र के कुकावास झेड में दौरा कर शाम को नयावास के गौर कुंडा माताजी मंदिर सभा में जाने वाले थे। इससे पहले किसी ने खराड़ी को वाट्सएप मैसेज से अपशब्द और जान से मारने की धमकी दे डाली। मैसेज में उसने खराड़ी को गोरकुंडा नहीं आने की हिदायत दी गई। धमकी के बाद मंत्री खराड़ी ने कोटड़ा थाना पुलिस को सूचना दी।
बताया जा रहा है कि धमकीभरे मैसेज में लिखा गया कि बाबूलाल खराड़ी को बोल देना कि गोलकुंडा माताजी पर पधारने से पहले दो बार सोच ले। इसको मरना है या जिंदा रहना है।





