Wednesday, May 8, 2024
Hometrendingविधायक सिद्धिकुमारी ने अपनी बुआ सहित पांच जनों के खिलाफ दर्ज कराया...

विधायक सिद्धिकुमारी ने अपनी बुआ सहित पांच जनों के खिलाफ दर्ज कराया धोखाधड़ी का मामला

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक सिद्धिकुमारी ने अपनी बुआ राज्‍यश्रीकुमारी सहित पांच जनों के खिलाफ संपत्ति हड़पने का आरोप लगाते हुए सदर पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है।

पुलिस के अनुसार, सिद्धिकुमारी ने आरोप लगाया है कि राज्‍यश्री कुमारी पत्‍नी मयूरध्‍वज सिंह गोहिल निवासी नई दिल्‍ली, राजेश पुरोहित पुत्र आशाराम निवासी मुरलीधर व्‍यास कॉलोनी, गौरव बिन्‍नाणी, पुखराज और रितू चौधरी ने मिलकर मेरी संपत्ति को हड़पने के लिए धोखाधड़ी की है। पुलिस ने सिद्धिकुमारी की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 467, 468, 420, 500, 501, 120बी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच उपनिरीक्षक महेन्‍द्र सिंह को सौंपी गई है।

आपको बता दें कि सिद्धिकुमारी और उनकी बुआ राज्‍यश्री कुमारी में संपत्ति को लेकर विवाद जगजाहिर है। इससे पहले राज्‍यश्री कुमारी ने भी हाल में चुनाव नामांकन पत्र में दर्शाई सम्पत्तियों को लेकर आपत्ति दर्ज कराई थी। राज्‍यश्री कुमारी ने शपथ पत्र के माध्यम से रिटर्निंग अधिकारी को भेजी लिखित आपत्ति में बताया कि सिद्धि कुमारी की ओर से नामांकन फॉर्म में दिया गया पैतृक सम्पत्ति का विवरण गलत है। सही तथ्यों को छुपाया गया है। कई सम्पत्तियां विवादग्रस्त हैं। इनके विभिन्न न्यायालयों में वाद चल रहें हैं। जिसका हवाला नहीं दिया गया है। उन्होंने बताया कि विवादित सम्पत्तियां सिद्धि कुमारी के अकेले स्वामित्व की नहीं हैं। राज्यश्री कुमारी ने आपत्ति के साथ सिद्धि कुमारी के खिलाफ न्यायोचित कार्रवाई की बात कही थी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular