Thursday, January 16, 2025
Homeबीकानेरबोलेरो-पिकअप भिडंत में दो की मौत, पांच जख्मी

बोलेरो-पिकअप भिडंत में दो की मौत, पांच जख्मी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। जयपुर हाइवे पर सोमवार दोपहर बोलेरो और पिकअप गाड़ी में हुई भिड़ंत में एक लड़की सहित दो जनों की मृत्यु हो गई, जबकि पांच जने जख्मी हो गए। इनमें से एक की स्थिति नाजुक बनी हुई है। घायलों का उपचार यहां पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में चल रहा है।

नापसर थानाप्रभारी चंद्रभान ने ‘अभय इंडिया’ को बताया कि इस हादसे में सुरजन सिंह (43) पुत्र शेर सिंह निवासी वार्ड नंबर तीन महाराणा प्रताप रोड सार्दुलपुर तथा सात वर्षीय परणीता की मृत्यु हो गई। जबकि बोलेरो में सवार अन्य मोतीलाल जैन, उनकी पत्न मनफूल देवी, हर्षिता, हर्ष व सारिका जख्मी हो गए। घटना के अनुसार बीकानेर-जयपुर हाईवे पर सोमवार दोपहर बोलरो और मूंगफली से भरी पिकअप में भिड़ंत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची हाइवे मोबाइल पुलिस ने सभी घायलों को पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेन्टर पहुंचाया। वहीं नापासर पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लिया और राजमार्ग पर यातायात सुचारु करवाया।

थानाधिकारी चंद्रभान ने बताया कि बोलेरो में मोतीलाल जैन अपने परिवार सहित सवार थे। उनकी जीप राजगढ़ की ओर जा रही थी। वे नौरंगदेसर से आगे निकले ही थे कि सामने से मूंगफली से भरी पिकअप तेजगति में आई। दोनों वाहन आपस में भिड़ गए। पिकअप चालक मौका पाकर फरार हो गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular