Wednesday, April 24, 2024
Homeराजस्थानजून में हटेंगे, अंगद के पैर की तरह जमे ये अफसर

जून में हटेंगे, अंगद के पैर की तरह जमे ये अफसर

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर (अभय इंडिया न्यूज)। प्रदेश में बीते तीन साल से एक ही जगह तैनात लगभग पचास से ज्यादा अफसरों के तबादले होने अब तय है। राज्य सरकार को इनके तबादले 30 जून से पहले करने होंगे। इनमें दो आईएएस, दस आईपीएस और लगभग ४० आरएएस अफसर शामिल हैं। ये सभी अफसर केंद्रीय निर्वाचन आयोग के तीन साल की अवधि के मानक की जद में आ रहे हैं। लिहाजा इनके तबादले होने है।

बता दें कि केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने राजस्थान, मिजोरम, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के मुख्य सचिवों और राज्य के निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए है कि बीते 3 साल से एक ही कुर्सी पर जमे अधिकारियों के तबादले करके 30 जून तक रिपोर्ट भेजें। कहा जा रहा है कि यदि राज्य सरकार ने इनके तबादले नहीं किए तो निर्वाचन आयोग विधानसभा चुनाव से पहले अपने स्तर पर भी इन्हें बदल सकता है।

सूत्रों की मानें तो प्रदेश में 50 से अधिक ऐसे अफसरों की सूची के अंतर्गत आईएएस में झालावाड़ कलक्टर जितेंद्र कुमार सोनी, नगर निगम उदयपुर के आयुक्त सिद्वार्थ सिहाग शामिल है। वहीं आईपीएस में जोधपुर कमिश्नर अशोक राठौड़, जयपुर कमिश्नर संजय अग्रवाल, चित्तौडगढ़ के पुलिस अधीक्षक पी. के. खमेसरा, चूरु के पुलिस अधीक्षक राहुल बारेठ, धौलपुर के पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह, उदयपुर के पुलिस अधीक्षक आर. पी. गोपाल, करौली के पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार, पाली के पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव, बारां के पुलिस अधीक्षक डी. डी. सिंह और जयपुर ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक रामेश्वर सिंह शामिल हैं।

आरएएस अफसरों की सूची में भरतपुर एडीएम ओमप्रकाश, बाड़मेर जिला परिषद सीईओ मदनलाल नेहरा, जयपुर एडीएम डॉ. बी. कुमावत, सेटलमेंट ऑफिसर जे. एन. मीणा, निशा मीणा उपनिदेशक महिला सशक्तीकरण, एडीएम उदयपुर सी. राम देवासी, उपायुक्त जेडीए मधुसूदन पालीवाल, माडा सवाईमाधोपुर में सुरेश कुमार, दिल्ली मुंबई औद्योगिक कॉरिडोर में एलएओ पुष्पेंद्र सिंह, आरसीईई के उपायुक्त डॉ. पी. बी. शर्मा, स्थानीय निकाय कोटा में उपनिदेशक बी. आर. गुर्जर, माडा हनुमानगढ़ में लाल चंद पारिक, रीको में एलएओ लक्ष्मण सिंह शेखावत, एडीएम टोंक लोकेश कुमार, एडीएम राजसमंद बृजमोहन बैरवा, जेडीए जयपुर राज कुमार सिंह, सीएस भाटी एसडीएम बाड़मेर, एलएओ जयपुर सुमन पंवार, दीप्ती आर. मीणा उपनिदेशक कोटा, भगवान गर्ग एसडीएम धोद सीकर, प्रतिभा डीएसओ झालावाड़, आर. पी. सिंह एसडीएम जोधपुर, राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल एसडीएम राजसमंद, एएसओ जोधपुर एम. आर. पूनिया, एसडीएम उदयपुर जितेंद्र कुमार ओझा, शैलेश सुहाग एसडीएम उदयपुर, अयूब खान एसडीएम जोधपुर, आशीष कुमार एसडीएम जयपुर, जगदीश शर्मा एसडीएम करौली, संतोष कुमार गोयल एसडीएम दौसा, राजेंद्र सिंह एसडीएम नागौर और स्नेहलता उपनिदेशक आरसीईई शामिल हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular