








श्रीडूगरगढ Abhayindia.com सोशल मीडिया बीकानेर संभाग प्रभारी कोजुराम सारस्वत एक दिवसीय श्रीडूगरगढ विधानसभा प्रवास पर रहे। सारस्वत ने केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को गांव–गांव तक पहुंचाने में सोशल मीडिया के योगदान की प्रशंसा की व श्रीडूगरगढ की सोशल मीडिया विभाग द्वारा चलाये जा रहे अभियानों को गति देने व गरीब कल्याण की योजनाओं के ज्यादा से ज्यादा लाभार्थी बने इस दिशा में कार्य करने का आह्वान किया।
उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में राज्य सरकार की विफलताओं को सोशल मीडिया के जरिये उजागर करने के टिप्स दिये। सारस्वत ने श्रीडूगरगढ प्रवास के दौरान विधानसभा के सोशल मीडिया व व्हाट्सऐप चैम्बर के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। जिला सह संयोजक भवानी प्रकाश तावणिया, विधानसभा संयोजक सुखवीर भार्गव, श्रीडूगरगढ शहर मण्डल संयोजक किसन पुरी, सह संयोजक गोपी मेघवाल, मोमासर मण्डल संयोजक धनराज सोनी, तेजपाल सिंह उपस्थिति रहे।





