जयपुर Abhayindia.com नौतपा गुरुवार से शुरू हो रहा है। मान्यता है कि इस दिन से नौ दिन तक प्रचंड गर्मी रहती है। लेकिन, इस बार मौसम का मिजाज बिल्कुल बदला–बदला नजर आ रहा है। बुधवार को प्रदेश के कई इलाकों में आंधी, बारिश और ओले गिरे हैं। इस बीच, मौसम विभाग ने गुरुवार को भी 22 जिलों में आंधी, बारिश का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को जयपुर, सीकर, टोंक, अजमेर, अलवर, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, दौसा, धौलपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, सवाईमाधोपुर, बीकानेर, चूरु, हनुमानगढ़, जोधपुर, नागौर, श्रीगंगानगर में तेज आंधी, बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान ओले गिरने की भी आशंका है।
आपको बता दें कि बुधवार को जयपुर, सीकर, बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरु, करौली, दौसा सहित कई जगहों पर तेज आंधी और बारिश के बाद गर्मी काफूर हो गई। तापमान में भी काफी गिरावट आ गई।
इन 5 राशियों वालों के दिन पलट जाएंगे, शनि की वक्री चाल का पड़ेगा असर…