Thursday, April 25, 2024
Hometrendingनौतपा 25 से, नौ दिन गर्मी रहेगी चरम पर

नौतपा 25 से, नौ दिन गर्मी रहेगी चरम पर

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान में तेज धूप और गर्मी के दौर के बीच इसी महीने के अंतिम सप्‍ताह में नौतपा की गर्मी अपने चरम पर हो सकती है। आपको बता दें कि सूर्य देव 25 मई को रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। इसके साथ ही नौतपा शुरू हो जाएगा। नौतपा दो जून तक चलेगा। ज्‍येष्‍ठ माह में नौतपा के नौ दिन गर्मी चरम पर रहती है। इस दौरान सूर्यदेव की किरणें सीधे धरती पर पड़ती है। इससे गर्मी का अहसास बढ जाता है। नौतपा का दौर आमतौर मई व जून के बीच ही आता है। मान्‍यता है कि नौतपा के सभी दिन यदि पूरे तपें तो अच्‍छी बारिश के संकेत मिल जाते है।

मान्‍यता है कि जब सूर्य रोहिणी नक्षत्र में गोचर करते है तो उस नक्षत्र को भी अपने प्रभाव में ले लेते हैं। इससे धरती को शीतलता नहीं मिल पाती। इसी वजह से तापमान बढ़ जाता है और गर्मी भी प्रचंड हो जाती है। नौतपा के दौरान मांगलिक यात्रा में विशेष सावधानी बरती जानी चाहिए।

अगले कुछ घंटों में 4 राशियों की जिंदगी में आएगा सकारात्‍मक बदलाव, इन ग्रहों का होगा असर…

बुधादित्‍य राजयोग खोल देगा 3 राशियों के जातकों की किस्‍मत के ताले, लाभ के नए अवसर मिलेंगे

मंगल और बुध का गोचर 4 राशियों के जातकों के लिए साबित होगा फलदायी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular