Saturday, February 15, 2025
Hometrendingकर्मचारियों के धरने का 34वां दिन : मंत्री पुत्र मेघवाल ने की...

कर्मचारियों के धरने का 34वां दिन : मंत्री पुत्र मेघवाल ने की शिक्षा सचिव से बात, आश्‍वासन का कराया स्‍मरण 

Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ राजस्थान बीकानेर द्वारा पूर्व में मंत्रालयिक संवर्ग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की रिव्यू/नियमित डीपीसी, 86 के वरिष्ठ कर्मचारियों को छोडकर कनिष्ठ कर्मचारियों को पदोन्नति देने एवं प्रकरण को उलझाने, तीन सन्तान मामलों में रिव्यु डीपीसी से पूर्व नियमित डीपीसी करने की उच्च स्तरीय जांच कर दोषी स्तरों के विरूद्ध कार्यवाही करने आदि मांगों को लेकर शिक्षा निदेशालय के सामने अनिश्चितकालीन धरना आज 34वें दिन भी जारी रहा।

संघ के प्रदेश अध्‍यक्ष कमल नारायण आचार्य ने बताया कि आज प्रदेश संस्थापक मदनमोहन व्यास के साथ जाकर सांसद सेवा केन्द्र में ज्ञापन सौंपकर रवि मेघवाल से की मुलाकात और शिक्षा प्रशासन पर वादा खिलाफी एवं दोहरा मापदंड अपनाएं जाने की स्थिति से करवाया अवगत। इस दौरान मेघवाल ने शिक्षा सचिव श्री कृष्ण कुणाल को तत्काल मोबाइल पर वार्ता कर 25/11/24 तक मांगों को पूरा करने के आश्वासन का स्‍मरण कराया और विलम्ब पर चिंता जताई। शिक्षा सचिव ने अविलंब कार्य करने का आश्‍वासन दिया।

आचार्य ने बताया कि धरने पर प्रदेश संस्थापक मदन मोहन व्यास, जितेन्द्र गहलोत, नवरतन जोशी, गोविन्द सिंह, विष्णु दत्त पुरोहित, अविकांत पुरोहित, कमल नयन सिंह, रघुनाथ भादाणी, प्रमेन्द्र कुमार त्रिवेदी आदि बैठे।
Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular