बीकानेर abhayindia.com वैश्विक महामारी कोरोना के मद्देनजर देश को उचित आर्थिक राहत की मांग के लिए “अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी” के आह्वान पर आज “स्पीक अप इंडिया” मुहिम के तहत राजस्थान युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव अरुण व्यास ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लाइव आकर जरूरतमंदों की आवाज उठाई।
इस अवसर पर युवा नेता अरुण व्यास ने कहा की लॉक डाउन को 60 दिन से अधिक हो रहे हैं एवं इस दौरान हमारे मजदूर भाइयों/प्रवासी श्रमिको को अपने गंतव्य स्थान तक पहुँचने में भयंकर असुविधा का सामना करना पड़ रहा हैं।
लोग हज़ारों किलोमीटर भूखे-प्यासे पैदल सफर कर रहे हैं, इसलिए केंद्र सरकार सबसे पहले उनके निःशुल्क परिवहन की व्यवस्था करें तथा देश के सबसे गरीब परिवारों को 10000 रुपये की आर्थिक सहायता सीधे हस्तांतरित की जाए व मजदूरों/जरूरतमंदों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर प्रदान किये जाए।
क्योंकि इस विपदा में व्यापार/उधोग-धंधे/लघु उधोगों को भारी क्षति पहुँची है और सरकार ऋण देने की बात कर रही है जबकि इन्हें ऋण नही आर्थिक सहायता दे कर संबल प्रदान किया जाना चाहिए। मनरेगा के तहत एक वर्ष मैं 100 दिन की जगह 200 दिन की कार्ययोजना बना कर राहत देने का कार्य किया जाना चाहिए तथा किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य व कृषि संसाधनों को जीएसटी फ्री कर सहजता से उपलब्ध करवाने की भी मांग पूरी करनी चाहिए। केंद्र सरकार की लॉक डाउन के बाद इस विपदा से निपटने की कार्ययोजना से पूरे देश को अवगत करवाना चाहिये।