Wednesday, May 8, 2024
Hometrendingबीकानेर में मंदिरों के पथ पर खोखे में बिक रही शराब, श्रद्धालुओं में...

बीकानेर में मंदिरों के पथ पर खोखे में बिक रही शराब, श्रद्धालुओं में आक्रोश

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com कोरोना संक्रमण के दौर में लॉकडाउन के चलते मंदिर भले ही बंद हो, लेकिन शराब बिक्री को लेकर मिली छूट के बाद देशी शराब ठेका संचालकों ने मर्जी आये जहां खोखे लगाकर शराब बेचेनी शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार नयाशहर थाना हल्के के संसोलाव क्षेत्र में आशापुरा मंदिर और काशी विश्वनाथ मंदिर की ओर जाने वाली सड़क पर खोखें में देशी शराब बेची जा रही है। जहां सुबह से शाम तक पियक्‍कड़ों का जमावड़ा रहने से श्रद्धालुओं में आक्रोश की लहर है। इसे लेकर मंदिर काशी विश्वनाथ ट्रस्ट के ट्रस्टियों ने विरोध दर्ज कराते हुए नया शहर थाना पुलिस को ज्ञापन दिया है।

बीकानेर में 29 मई को विभिन्‍न इलाकों में बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित

बीकानेर : बिजली, पानी की समस्याओं को लेकर भाजपा नेताओं ने मंत्री डॉ कल्ला को दिया ज्ञापन

ज्ञापन में अवगत कराया है कि इस पवित्र मार्ग पर गोचर एवं मंदिर है। मार्ग श्रद्धालु और गौसेवी लोगों का आना जाना लगा रहता है। मार्ग पर खोखा लगाकर देशी शराब बेची जा रही है। इससे माहौल खराब हो रहा है। खोखे के आस पास पियक्‍कड़ों का जमावड़ा लगा रहता है। असामाजिक तत्व आपस झगड़ा फसाद करते हैं। इससे अराजकता का माहौल कायम हो रहा है।

नोखा के तीन क्षेत्रों में मिले चार कोरोना पॉजीटिव, बाहर से आए थे सभी…

बीकानेर से पश्चिम बंगाल के लिए चलेगी ट्रेन

इधर, थाना पुलिस के जरिये इसकी शिकायत मिलने के बाद जिला आबकारी भवानी सिंह राठौड़ ने बताया कि इलाके में किसी भी ठेका संचालक को खोखे में शराब बेचने की अनुमति नहीं दी गई है, अगर खोखे में शराब बिक रही है तो निरोधात्मक कार्यवाही की जायेगी। ज्ञापन देने वालों में ओम प्रकाश जोशी उर्फ बबला महाराज, जितेन्द्र सिरोही, राजकुमार, बजरंग मोहता, श्यामालाल समेत अनेक सामाजिक कार्यकर्ता शामिल थे।

बीकानेर : ऊर्जा मंत्री डाॅ कल्ला ने आमजन को पिलाया आयुर्वेदिक काढ़ा, पीबीएम अस्पताल में…

बीकानेर में 7 और कोरोना पॉजीटिव केस आए सामने

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular