Thursday, May 9, 2024
Hometrendingबीकानेर : ऊर्जा मंत्री डाॅ कल्ला ने आमजन को पिलाया आयुर्वेदिक काढ़ा,...

बीकानेर : ऊर्जा मंत्री डाॅ कल्ला ने आमजन को पिलाया आयुर्वेदिक काढ़ा, पीबीएम अस्पताल में…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com ऊर्जा, जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग डाॅ बी डी कल्ला ने गुरूवार को मुरलीधर सामुदायिक स्वास्थ्य भवन में लोगों को आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया। डाॅ कल्ला ने कहा कि आयुर्वेद में रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने की अचूक क्षमता हैं। सदियों से हमारे यहां आयुर्वेद दवा का इस्तेमाल रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए किया जाता रहा है।

उन्होंने कहा कि हम योग, आसान आदि का नियमित अभ्यास करें और आयुर्वेद को भी दैनिक जीवन में शामिल करें। इसके जरिए हमें कई रोगों से लड़ने में सक्षम हो सकेंगे। उन्होंने स्वयं काढ़ा तैयार किया। यह काढ़ा नंदीश्वर महादेव मंदिर, ग्वाल बाल स्कूल के सामने वाली गली, रामदेवजी मंदिर के आस पास की गलियां, रघुनाथसर कुंआ स्थित मालियों का मोहल्ला में काढ़ा वितरित किया गया। बीकानेर सेवा योजना एमडीवी गु्रप की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में योगेश बिस्सा, राजकुमार व्यास और राजेश चूरा आदि उपस्थित थे।

पीबीएम अस्पताल में पेयजल सुविधाओं के लिए निर्देश
डाॅ कल्ला ने पीबीएम अस्पताल अधीक्षक से बातचीत की। उन्होंने कहा कि मरीजों को कोरोना का बेहतर इलाज मिले। मरीजों और क्वेंरटाइन सेंटर में रह रहे लोगों को सभी आवश्यक सुविधाएं मिले। स्वास्थ्यकर्मी कोरोना वार्ड में राउण्ड द क्लाॅक ड्यूटी करें। डाॅ कल्ला ने कहा कि गर्मी के मौसम को देखते हुए पीबीएम अस्पताल के समस्त परिसर में पीने के पानी की समुचित एवं सुचारू व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि पीबीएम अस्पताल में कैंसर रोगियों का इलाज समुचित हो।

जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग मंत्री ने अधीक्षक से कहा कि अधीक्षक रेण्डम रूप से भोजन की गुणवता जांचे और आवश्यकतानुसार सुधार करें। विभिन्न वार्डों में प्रभारी चिकित्सक भी समय-समय पर  भोजन की गुणवत्ता जांचे इसके लिए सबको निर्देशित किया जाए। उन्होंने कहा कि कोविड 19 में ड्यूटीरत स्वस्थ्य कर्मियों को भी ड्यूटी के बाद क्वेंरटाइन किया जाए।

आमजन करें एडवाजरी की अनुपालना
डाॅ कल्ला ने गोकुल सर्किल के पास आते-जाते लोगों को मास्क और सेनेटाइजर भी वितरित किए और आमजन से सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने की समझाइश की। डॉ कल्ला ने कहा कि सरकार द्वारा कोरोना महामारी से बचाव के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे है। इन सरकारों के साथ विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं के साथ अब खेल संस्थाएं भी इसमें आगे आई और मास्क व सेनेटराइज का वितरण कर रही है।

मास्टर बच्ची फुटबाल क्लब समिति की ओर से गुरूवार को पुष्करणा स्टेडियम में इसकी शुरूआत की गई। डॉ कल्ला ने कहा कि संकट की इस घड़ी में सभी के सहयोग से ही कोरोना की जंग को जीता जा सकता है। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि जरूरत पडने पर ही घरों से बाहर निकले , मास्क पहने तथा सरकार की ओर से जारी एडवाजरी की अनुपालना जरूर करें। संस्था के सचिव भरत पुरोहित ने बताया कि संस्था आमजन के साथ मैदान में खेलने आने वालों नवोदित व नौनिहाल खिलाडियों को मास्क वितरण कर महत्व समझाएगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular