Wednesday, May 8, 2024
Hometrendingबीकानेर से पश्चिम बंगाल के लिए चलेगी ट्रेन

बीकानेर से पश्चिम बंगाल के लिए चलेगी ट्रेन

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
श्याम मारू/बीकानेर। बीकानेर से पश्चिम बंगाल के लिए पहली श्रमिक ट्रेन को स्वीकृति मिल गई है। बीकानेर से पश्चिम बंगाल के मालदा टाउन के लिए शुक्रवार 29 मई को प्रथम श्रमिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (malda shramik train) चलेगी।

आपको बता दें  कि लम्बे समय से बीकानेर से हावड़ा के बीच ट्रेन चलाने की मांग की जा रही थी। इसके लिए भारी संख्या में प्रवासी श्रमिकों ने पंजीयन भी करवाया था। दो दिन पहले ही पश्चिम बंगाल के मजदूरों ने बीकानेर की उपखण्ड अधिकारी सुश्री रिया केजरीवाल के समक्ष अपना दुखड़ा रोया था। हालांकि पहले तो केजरीवाल ने स्पष्ट मना कर दिया और कहा कि हाल ही आए अम्फन तूफान के कारण हावड़ा के लिए ट्रेन चलाना सम्भव नहीं है। हालांकि हावड़ा की मालदा टाउन से लगभग 300 किलोमीटर की दूरी है, लेकिन वहां पहुंचने के बाद हावड़ा और आसपास के नगरों में आसानी से पहुंचा जा सकेगा।

बीकानेर : ऊर्जा मंत्री डाॅ कल्ला ने आमजन को पिलाया आयुर्वेदिक काढ़ा, पीबीएम अस्पताल में…

इस मालदा टाउन श्रमिक स्पेशल ट्रेन (malda shramik train) में बीकानेर के बाद जयपुर से भी सवारियां चढ़ सकेंगी। मालदा टाउन से लगभग 250 किलोमीटर पहले दुर्गापुर रेलवे स्टेशन पर यात्री उतर सकेंगे। गाड़ी संख्या 04875 बीकानेर-मालदा टाउन श्रमिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (malda shramik train) बीकानेर के लालगढ़ रेलवे स्टेशन से 29 मई शुक्रवार को सुबह 11.00 बजे रवाना होकर शाम 16.45 बजे जयपुर पहुंचेगी। जयपुर से काफी संख्या में यात्री सवार होंगे।

जयपुर से यह रेलगाड़ी 17.05 बजे रवाना होकर रात 20.15 बजे आगरा फोर्ट, 21.20 बजे टुण्डला, 30 मई को मध्य रात्रि 00.05 बजे कानपुर सेन्ट्रल, तड़के 4.30 बजे दीनदयायल उपाध्याय, सुबह 9.35 बजे नेताजी सुभाष चन्द्र बोस गोमोह, 10.10 बजे धनबाद, अपरान्ह 12.00 बजे दुर्गापुर और शाम 17.00 बजे मालदा टाउन पहुंच जाएगी। आगरा फोर्ट, टुण्डला, कानपुर सेन्ट्रल, दीनदयाल उपाध्याय और नेताजी सुभाष चन्द्र बोस गोमोह स्टेशनोंपर चालक दल में बदलाव, ट्रेन की सफाई, पानी भरना या यात्रियों के लिए पेयजल की सुविधा के लिए यह ट्रेन रोकी जाएगी। इस ट्रेन के यात्री केवल दुर्गापुर स्टेशन पर उतर सकते हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular