Tuesday, May 7, 2024
Hometrendingराजस्‍थान भाजपा में भी बगावत की बयार, वरिष्‍ठ नेता के बोल- 'याचना...

राजस्‍थान भाजपा में भी बगावत की बयार, वरिष्‍ठ नेता के बोल- ‘याचना नहीं, अब रण होगा’

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान में लोकसभा चुनाव-2024 से पहले नेताओं में दल-बदल का दौर चल रहा है। कई नेताओं ने जहां कांग्रेस से नाता तोड़ कर भाजपा का दामन थाम लिया है वहीं, भाजपा में भी सब-कुछ ठीक नहीं चल रहा है। भाजपा में भी अब ‘याचना नहीं, अब रण होगा’ सरीखी पंक्तियां सामने आई है। भाजपा के पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल ने बगावती तेवर दिखाते हुए अपनी नाराजगी जाहिर कर दी है। आपको बता दें कि गुंजल को लेकर यह चर्चा भी तेज हो गई है कि वे जल्द ही कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। हालांकि, गुंजल की ओर से इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

आपको यह भी बता दें कि पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से हाल ही में भाजपा का स्लोगन ‘मोदी का परिवार’ हटा दिया। जिसके बाद मंगलवार को गुंजल ने सोशल मीडिया पर राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की कविता ‘याचना नहीं, अब रण होगा’ के कुछ अंश पोस्ट किए है। इसके साथ ही गुंजल को लेकर सियासत गर्मा गई है।

गुंजल हाड़ौती में भाजपा का सबसे बड़ा गुर्जर चेहरा हैं तथा पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के करीबी नेता भी माने जाते हैं। बताया जा रहा है कि पार्टी संगठन में गुंजल उपेक्षित महसूस कर रहे हैं। गुंजल को विधानसभा चुनाव-2023 में टिकट भी नहीं दिया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular