Saturday, April 20, 2024
Homeराजस्थानप्रदेश का यह शहर बनाएगा विश्व रिकॉर्ड, गिनीज बुक की टीम पहुंची

प्रदेश का यह शहर बनाएगा विश्व रिकॉर्ड, गिनीज बुक की टीम पहुंची

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर (अभय इंडिया न्यूज)। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर गुरुवार को मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और योग गुरु बाबा रामदेव कोटा में दो लाख लोगों के साथ योग करेंगे। योग दिवस पर कोटा में विश्व रिकॉर्ड बनने जा रहा है। इसके लिए गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड की टीम कोटा पहुंच गई है। कोटा के आर.ए.सी. ग्राउंड में होने वाले आयोजित होने वाले योग शिविर में कोचिंग सेंटर्स और स्कूलों के लगभग एक लाख विद्यार्थियों के अलावा सेना के जवान एवं एक लाख अन्य लोग शामिल होंगे। आयोजन के लिए कोटा के अलावा आसपास के जिलों के लोगों को भी बुलाया गया है।

शिविर के आयोजन के संबंध में बुधवार को योग गुरु बाबा रामदेव ने बुधवार को संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि कोटा देश की कोचिंग नगरी के तौर पर पूरे देश में प्रसिद्ध है। यहांं कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक के विद्यार्थी विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी के लिए आते हैं। पिछले कुछ समय से देखने में आया है कि यहां के विद्यार्थियों में तनाव बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों में तनाव कम करने और भविष्य सुधारने के लिहाज से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आग्रह पर ही मैं यहां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आया हूं। योग गुरु ने कहा कि प्रधानमंत्री विद्यार्थियों का भविष्य संवारना चाहते है।

शिविर में मुख्य रूप से ये होंगे शामिल

योग शिविर में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और योग गुरु बाबा रामदेव के अलावा खासतौर से सांसद दुष्यंत सिंह, सांसद ओम बिड़ला, कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी, परिवहन मंत्री यूनुस खान, खाद्य राज्यमंत्री बाबूलाल वर्मा, विधायक भवानी सिंह राजावत, संदीप वर्मा, प्रहलाद गुंजल, हीरालाल और चन्द्रकांता मेघवाल सहित प्रशासनिक अधिकारी शामिल होंगे।

जिला मुख्यालयों पर होंगे शिविर

राज्य सरकार ने जिला मुख्यालयों पर गुरुवार को योग शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए है। इन योग शिविरों में जिलों के प्रभारी मंत्री, विधायक और अधिकारी शामिल होंगे।

कांग्रेस कार्यकर्ता धरना देंगे

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कोटा के आरएसी मैदान में बाबा रामदेव की मौजूदगी में होने वाले योग शिविर का कांग्रेस विरोध करेगी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री धारीवाल ने धरने को लेकर बुधवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ विचार-विमर्श किया। इस संबंंध में पत्रकारों ने जब बाबा रामदेव से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मेरी कोई दुश्मनी नहीं है। रामदेव ने कहा कि मै तो साधु हूं। उन्होंने कांग्रेसजनों से योग शिविर में शामिल होने की अपील की।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular