Wednesday, January 1, 2025
Hometrendingबीकानेर में चिकित्‍सक पर पत्‍नी ने लगाया धोखाधड़ी से जेवरात बेचने का...

बीकानेर में चिकित्‍सक पर पत्‍नी ने लगाया धोखाधड़ी से जेवरात बेचने का आरोप, केस दर्ज

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com  बीकानेर के सदर पुलिस थाने में एक चिकित्‍सक महिला ने अपने चिकित्‍सक पति के खिलाफ धोखाधड़ी व षडयंत्र करके सोनेचांदी के जेवरात बेचने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है।

पुलिस के अनुसार, सार्दुलगंज निवासी डॉ. मंजू कच्‍छावा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके पति डॉ. सतीश कच्‍छावा ने झूठे हस्‍ताक्षर के माध्‍यम से उसके सोनेचांदी के जेवरात धोखाधड़ी व षडयंत्रपूर्वक बेच दिए। पुलिस ने आईपीसी की धारा 420, 464, 467,467, 468 के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच एएसआईएएसआई हनुमंत सिंह को सौंपी गई है।

बीकानेर में डांडिया प्रोग्राम के दौरान चाकू मारने वाले में 02 आरोपियों को किया गिरफ्तार, एक नाबालिग निरुद्ध

बीकानेर। बीकानेर के रेलवे ग्राउंड में डांडिया प्रोग्राम के दौरान लड़कियों से छेड़छाड़ करने तथा बाद में हुई चाकूबाजी की वारदात में शामिल दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, मुख्य आरोपी एक नाबालिग को निरुद्ध किया गया है।

घटनाक्रम के अनुसार, दो सितम्‍बर को मधुसूदन और कुछ दोस्त रेलवे में ग्राउंड डांडिया खेलने गये, जहाँ पर मधुसूदन के साथ समीर नाडसा, शाहरूख पठान, जुबैर पठान और अन्य दो लड़कों ने मारपीट कर धारदार चाकू से वार कर दिया जिससे वह घायल हो गया।

इस मामले में एसपी योगेश यादव, एएसपी अमित कुमार के निर्देशन में वृताधिकारी वृत नगर दीपचन्द के सुपरविजन में मनोज शर्मा पुलिस निरीक्षक डीएसटी प्रभारी व प्रदीप सिंह पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना कोटगेट के नेतृत्व में लक्ष्मणराम सउनि मय टीम द्वारा पूर्व में आरोपी समीर उर्फ नाडसा पुत्र अकबर अली जाति मुसलमान उम्र 22 साल निवासी तेलियों की नई मस्जिद के पास सैयद चौक फड बाजार पीएस कोटगेट बीकानेर को गिरफ्तार किया गया था। मुकदमे में अन्य मुल्जिमानों की तलाश के लिए 05 अलगअलग टीम गठित की जाकर आरोपियों की तलाश के लिए जिला चुरु, सरदारशहर, नागौर व दिल्ली तक दबिश दी जाकर घटना के सूत्रधार आरोपी गौतम वाल्मिकी पुत्र राकेश जाति वाल्मिकी उम्र 20 साल निवासी राष्‍ट्र उन्नति स्‍कूल के पास यादव कॉम्पलेक्स के पास रानी बाजार पीएस कोटगेट बीकानेर को गिरफ्तार किया व चाकू मारकर घटना कारित करने वाले नाबालिग को निरुद्ध कर बाल अपचारी से घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद किया गया। पुलिस अनुसंधान से अभियुक्त गौतम घटना का मुख्य सूत्रधार पाया गया। मामले में अन्‍य मुल्जिमानों की तलाश के लिए गठित टीमों द्वारा लगातार दबिश दी जा रही है।

बीकानेर में वाहन चोर गिरफ्तार, मोटरसाइकिल बरामद, कोठारी अस्‍पताल के आगे से

बीकानेर। बीकानेर में वाहन चोरी की बढती वारदातों के बीच नयाशहर थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्‍जे से बाइक बरामद करने में सफलता हासिल की है।

पुलिस के अनुसार, विजेन्द्र सिह राजपूत निवासी हनुमान हत्था ने रिपोर्ट देकर बताया कि उसने 03.10.2022 को अपनी मोटरसाइकिल कोठारी अस्पताल के आगे खडी की थी। अस्‍पताल से वापिस एकदो घण्टे में देखा तो मेरी मोटरसाइकिल को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गये। मामले की जांच एएसआई फुसाराम को दी गई। इस मामले में करण राणा पुत्र भागीरथ राणा उम्र 28 साल निवासी राणीबाजार हाल गणेश नगर घडसीसर पुलिस थाना गंगाशहर को गिरफतार कर चोरी की मोटरसाईकिल मुल्जिम से बरामद की गई है। मुल्जिम के विरूद्व पूर्व मे एटीएम फ्रोड व चोरी के कई प्रकरण पुलिस थाना कोटगेट, बीछवाल मे दर्ज होना बताया है।

कार्यवाही करने वाली टीम

1. वेदपाल शिवराण पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी नयाशहर

2. फुसाराम सउनि पुलिस थाना नयाशहर बीकानेर

3. महेश कानि 1587 पुलिस थाना नयाशहर बीकानेर

4. जुबेर खान कानि 1705 पुलिस थाना नयाशहर बीकानेर

  1. डीएसटी की टीम

पायलट को लेकर खाचरियावास का बड़ा बयान, बोले- माहौल बना दिया गया है कि दोनों में रंजिश…

पायलट की दिल्‍ली “उड़ान”, सियासी सरगर्मी को ऐसे दे गए हवा…

बीकानेर में किसी का घर उजड़ने नहीं देंगे : झंवर, सड़क और पट्टों को लेकर कही ये बड़ी बात…

बीकानेर में डांडिया प्रोग्राम के दौरान चाकू मारने के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग निरुद्ध…

बीकानेर में वाहन चोर गिरफ्तार, मोटरसाइकिल बरामद, कोठारी अस्‍पताल के आगे से…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular