Friday, April 26, 2024
Homeबीकानेरगेंहू-केरोसिन गबन का आरोपी डिपो होल्डर गिरफ्तार

गेंहू-केरोसिन गबन का आरोपी डिपो होल्डर गिरफ्तार

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज) पाबूबारी के राशन डिपो में गरीबों के गेंहू और केरोसीन का गबन करने के आरोपी डिपो संचालक द्वारका प्रसाद हटीला ने बुधवार को न्यायालय में समपर्ण कर दिया, न्यायालय के आदेश पर कोटगेट पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। 

पुलिस के अनुसार डिपो होल्डर द्वारका प्रसाद हटीला पर बड़ी मात्रा में राशन का गेंहू और केरोसिन गबन का आरोप है। रसद विभाग के निरीक्षक ने गत 17 मई को द्वारका प्रसाद के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया था। बताया जाता है कि रसद विभाग की ओर से द्वारका प्रसाद के राशन डिपो में आकस्मिक जांच 445 किलो गेंहू और 243 लीटर केरोसिन खुदबुर्द करने पर कोटगेट थाने में गबन और राजस्थान आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत केस दर्ज कराया था। 

मामले की जांच पड़ताल में दोषी पाये जाने पर गिरफ्तारी से बचने के लिये आरोपी द्वारका प्रसाद हटीला ने अग्रिम जमानत के लिये न्यायालय में याचिका पेश कर दी थी, न्यायालय द्वारा याचिका नांमजूर किये जाने पर पुलिस ने उसे गिरफ्त में ले लिया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular