





नई दिल्ली/जयपुर Abhayindia.com देश में पहाड़ों से लेकर मैदानों तक मौसम का मिजाज बदल रहा है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली–एनसीआर, राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है।
विभाग ने आने वाले दिनों में जम्मू–कश्मीर, लद्दाख, गिलगित और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी होने की संभावना जताई गई है। वहीं, राजस्थान और गुजरात में होली से पहले मौसम के बदलने की संभावना है। आगामी दिनों में यहां तेज हवा चल सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। बारिश और आंधी के कारण इन राज्यों मे पड़ रही गर्मी से कोई खास राहत मिल सकती है। दक्षिण राजस्थान और गुजरात के अधिकांश हिस्सों का अधिकतम तापमान सामान्य से 36 से 38 डिग्री के बीच ही बना रहेगा।
विभाग के अनुसार, 4 और 5 मार्च को एमपी में अलग–अलग जगहों पर गरज के साथ हल्की से मध्यम तक बारिश हो सकती है। कोमोरिन क्षेत्र में हवा की गति 40-45 किमी प्रति घंटे से 55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के आसार है। बीते 24 घंटों में हिमाचल प्रदेश और सिक्किम की अलग–अलग जगहों पर आंधी चली। एक पश्चिमी विक्षोभ के असर से आने वाले दो दिनों तक जम्मू–कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान–मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है। पहाड़ों पर बारिश और बर्फबारी होने से मैदानी इलाकों में मौसम ठंडा रहेगा। माना जा रहा है होली तक तापमान में गिरावट आ सकती है। इसके बाद मौसम साफ होते ही गर्म अपना तेवर दिखाना शुरू कर देगी।
बीकानेर में अतिक्रमण हटने पर मिलेगी नए कॉलेज के लिए जमीन, न्यास ने शुरू कर दी कवायद
राजस्थान : मार्च में अबकी बार रहेगी मई-जून जैसी गर्मी, पारा जाएगा 40 पार…
गणगौर मेले के उपलक्ष्य में, 24 मार्च को आधे दिन का अवकाश घोषित





