Tuesday, November 18, 2025
Hometrendingराजस्‍थान में पलटेगा मौसम : पांच से सात अक्‍टूबर तक ओलावृष्टि और...

राजस्‍थान में पलटेगा मौसम : पांच से सात अक्‍टूबर तक ओलावृष्टि और भारी बारिश का अलर्ट

AdAdAdAdAdAd

जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में मौसम का मिजाज पलटने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार, नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से 5 से 7 अक्टूबर के दौरान प्रदेश के कई हिस्सों में ओलावृष्टि और भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।  5 अक्टूबर को जोधपुर ,बीकानेर, उदयपुर, अजमेर, जयपुर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र के कुछ भागों में दोपहर बाद तेज मेघगर्जन, 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा और कहीं-कहीं मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है।

इसी तरह 6 अक्टूबर को इस तंत्र का सबसे ज्यादा असर राज्य के कई भागों पर दिखाई देगा। साथ ही जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, उदयपुर, जयपुर, भरतपुर और कोटा संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन होगा, तेज हवा के साथ तेज बारिश की संभावना है। इस दौरान आकाशीय बिजली भी कहीं-कहीं गिर सकती है।

विभाग के अनुसार, 7 अक्टूबर को भी  बारिश की गतिविधियां जारी रहने का अनुमान है। वहीं, 8 अक्टूबर को अजमेर, उदयपुर और कोटा संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

AdAdAdAdAd
- Advertisment -

Most Popular

error: Content is protected !!