Sunday, April 28, 2024
Homeखेलब्रिसबेन टेस्‍ट में मौसम के पूर्वानुमान से ऑस्‍ट्रेलिया सकते में, भारत के...

ब्रिसबेन टेस्‍ट में मौसम के पूर्वानुमान से ऑस्‍ट्रेलिया सकते में, भारत के लिए…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

खेल डेस्‍क। ऑस्‍ट्रेलिया में ब्रिसबेन के गाबा मैदान में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी मुकाबले पर बारिश के बादल अब भी मंडरा रहे हैं। इससे दोनों ही टीमें चिंतित नजर आ रही है। सीरीज अभी 1-1 से बराबर है।

ब्रिसबेन के मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, तीसरे दिन भी बारिश की आशंका है और चौथे-पांचवें दिन भारी बारिश हो सकती है। यदि ऑस्ट्रेलिया यह टेस्ट मैच जीतने में सफल नहीं रहा तो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भारत के पास ही रहेगी। भारत ने पिछले दौरे पर कंगारू टीम को 2-1 से हराकर सीरीज पर कब्जा किया था।

आपको बता दें कि आज भारी बारिश के कारण टी ब्रेक के बाद खेल नहीं हो सका। भारत ने उस समय तक दो विकेट खोकर 62 रन बनाए। भारतीय टीम अभी ऑस्ट्रेलिया से 307 रनों से पीछे है, जबकि उसके आठ विकेट सुरक्षित है। चेतेश्वर पुजारा 8 और अजिंक्य रहाणे 2 रन बनाकर खेल रहे हैं। रोहित शर्मा ने शानदार शुरुआत करते हुए 74 गेंद में 44 रन बनाकर आउट हो गए। अपना 100वां टेस्ट खेल रहे नाथन लायन ने उन्हें डीप में मिचेल स्टार्क के हाथों कैच आउट करवायर। वहीं, शुभमन गिल महज सात बनाकर ही आउट हो गए।

इससे पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया के आखिरी पांच विकेट पहले ही सत्र में लेकर उसे पहली पारी में 369 रन पर आउट कर दिया। शार्दुल ठाकुर ने 94 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि पहला टेस्ट खेल रहे वाशिंगटन सुंदर ने 89 और टी नटराजन ने 78 रन देकर तीन-तीन विकेट चटकाए।

आपको एक रोचक तथ्‍य यह भी बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने गाबा पर 350 से अधिक रन बनाने के बाद कभी कोई टेस्ट नहीं गंवाया है।

टी नटराजन बने ऐसा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी, भारत को 10 बाद मिला….

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular